Advertisement

फसलों पर MSP से लेकर बाढ़ राहत पैकेज तक, इन मुद्दों पर रेल-रोको आंदोलन को तैयार पंजाब के किसान

पंजाब में किसान एक बार फिर बड़े आंंदोलन के लिए तैयारी कर रहे हैं. फसलों पर एमएसपी की गारंटी कानून बनाने को लेकर किसान लंबे समय से मांग कर रहे थे. अब किसानों ने राज्य में आई बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर 50 हजार करोड़ रुपये देने की डिमांड की है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर किसान 28, 29, 30 सितंबर को पंजाब में 14 जगहों पर ट्रेन रोके जाने का फैसला किया है. 

Rail Roko Andolan( File pic) Rail Roko Andolan( File pic)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

सरकार के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध को लेकर पंजाब के किसानों की भूमिका काफी अहम थी. भारी संख्या में राज्य से आए किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए थे. इसके चलते सरकार को अपने तीनों कानून वापस लेने पड़े थे. अब पंजाब के किसानों ने एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ रेल रोको आंदोलन करने का फैसला किया. 28, 29, 30 सितंबर को पंजाब में 14 जगहों पर ट्रेन रोके जाने का फैसला किया है. 

Advertisement

किसानों की क्या है मांग? 

किसान का कहना है कि आंदोलन के दौरान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे कई किसानों के खिलाफ मामले दर्ज हुए थे. इनमें के कई किसानों के ऊपर दर्ज मामले वापस नहींं हो पाए हैं. किसानों की मांग है कि इन मामलों को जल्द से जल्द वापस लिया जाए. इसके अलावा लखीमपुर खीरी कांड को लेकर किसान मुखर हैं. उनका कहना है कि इस मामले में अभी तक इंसाफ नहीं हो पाया. उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए. 

बाढ़ के हुए नुकसान की भरपाई के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दे सरकार

साथ ही किसानों ने प्रदेश में कई जगहों पर आई बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के 50000 करोड रुपए के पैकेज की मांग की है. इसके अलावा  सानों ने एमएसपी कानून गारंटी कानून बनाने, मनरेगा योजना के तहत हर साल 200 दिन का रोजगार, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, किसानों और मजदूरों का कुल कर्ज खत्म करने की भी मांग पर वे अड़े हैं.

Advertisement

मांग नहीं मानी गई तो तेज होगा आंदोलन

बता दें कि पिछले दिनों इन्हीं मांगों को लेकर 21 अगस्त को चंडीगढ़ कूच किया था. इसे विफल करने के लिए पंजाब सरकार ने कई किसान नेताओं को गिरफ्तार किया था. अब फिर से किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को तैयार हैं. किसानों ने कहा अगर 3 दिन के रेल रोको आंदोलन में केंद्र सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो पूरे देश में इस आंदोलन को बढ़ाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement