Advertisement

Subsidy News: सोलर पंप पर सब्सिडी दे रही है सरकार, यहां आवेदन करें किसान

पंजाब के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम सोलर पंप सेट योजना है. इसके तहत आवेदन करने वाले किसानों को सोलर पंप सेट दिए जाएंगे. आइए जानते हैं कैेसे आवेदन करें किसान.

Punjab Solar Pump Set Yojana Punjab Solar Pump Set Yojana
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम सोलर पंप सेट योजना है. सरकार का मकसद है कि किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए किसी तरह की परेशानी न हो. इस योजना की मदद से किसान आसानी से अपनी फसलों की सिंचाई कर पाएंगे और देर रात तक जागकर अपने खेतों में सिंचाई नहीं करवानी पड़ेगी. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द आवेदन कर लें.

Advertisement

क्या है सोलर पंप सेट योजना?
दरअसल, पंजाब के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम सोलर पंप सेट योजना है. इस योजना के लिए आवेदन करने वाले किसानों को सोलर पंप सेट दिए जाएंगे. इससे किसानों को सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और किसान दिन में भी सिंचाई कर पाएंगे.

सोलर पंप लगाने के पैसे की भी बचत होगी. देश भर में ऐसे लाखों किसान हैं, जिनके पास न तो फसल लगाने के पैसे होते हैं और न ही सिंचाई के. कई किसान तो ब्याज पर पैसे लेकर भी खेती करते हैं. ऐसे में सरकार की इस स्कीम से किसानों को काफी लाभ मिलने वाला है.

योजना के लिए यहां करें आवेदन
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइ https://www.peda.gov.in/ पर  जाकर आवेदन करना होगा. 

Advertisement

कितनी दी जाएगी सब्सिडी?
अगर आप जनरल कैंडिडेट हैं तो आपको 60 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. वहीं, SC कैटेगरी वाले किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी.

कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन?
इसके लिए सिर्फ पंजाब के किसान आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के आवेदन की लास्ट डेट 30 सितंबर,2024 है. 

सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पंप
केंद्र सरकार की तरफ से पहले कृषि पंप सेट के नए कनेक्शन पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन फिर से इसकी शुरुआत कर दी गई है. इस योजना के तहत किसानों को अलग-अलग हॉर्स पावर के लिए सोलर पंप पर सब्सिडी दी जाएगी. बाजार में तीन हॉर्स पावर मोटर वाले सोलर पंप सेट की अनुमानित कीमत 2.9 लाख रुपये हैं. जबकि पांच हॉर्स पावर वाला मोटर 3.3 लाख रुपये में मिलता है. वहीं,साढ़े सात हॉर्स पावर वाले मोटर की कीमत 4.15 लाख और 10 एचपी मोटर की कीमत 5.57 लाख रुपये हैं. योजना के तहत ये पंप सेट अलग-अलग वर्ग के किसानों को सब्सिडी पर जाएंगे. 

पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर दिया जाएगा. इस योजना का लक्ष्य पंजाब के कुल 20000 किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप सेट देखना है. इस योजना के जरिए सामान्य वर्ग के किसानों को 15,000 सोलर पंप सेट, अनुसूचित जाति के किसानों को 2000 सोलर पंप सेट और  3000 पंप सेट पंचायतों को दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement