Advertisement

पंजाब बना देश में गन्ने की सबसे ज्यादा कीमत देने वाला राज्य, इतने रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाए गए रेट

पंजाब देश में सबसे ज्यादा गन्ने की कीमत देने वाला राज्य बन गया है. पंजाब में किसानों और सरकार की मीटिंग के बाद राज्य सरकार द्वारा गन्ने की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है. 

Punjab Farmers (Representational Image) Punjab Farmers (Representational Image)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

पंजाब के गन्ना किसानों को बड़ी खुशखबरी मिली है. पंजाब सरकार ने गन्ने की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की. पंजाब में गन्ना किसानों को अब गन्ने के लिए 391 रुपए प्रति क्विंटल रुपये मिलेंगे. इसी के साथ, पंजाब देश में सबसे ज्यादा गन्ने की कीमत देने वाला राज्य बन गया है. बता दें, पंजाब में किसानों और सरकार की मीटिंग के बाद राज्य सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया है. 

Advertisement

पंजाब सीएम भगवंत मान ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी.


पंजबा के बाद हरियाणा गन्ने का सबसे ज्यादा कीमत देने वाला राज्य है. यहां किसानों को  386 रूपये प्रति क्विंटल दिए जाते हैं. बता दें, पंजाब के किसान काफी दिनों से सरकार से गन्ने की कीमतों को बढ़ाने की मांग कर रहे थे.पंजाब में गन्ने की प्रति क्विंटल कीमत 380 रुपये थी, जिसे अब बढ़ा कर 391 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है. किसानों को इससे 11 रुपये प्रति क्विंटल का लाभ पहुंच रहा है. हालांकि, पंजाब के किसान 450 रुपये प्रति क्विंटल दाम की मांग कर रहे थे.

बता दें कि गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर 21 नवंबर से पंजाब के किसानों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों के धरना प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था. हालांकि, 25 नवंबर को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किसान प्रतिनिधियों से मुलाकात कर गन्ने की कीमत बढ़ाने का आश्वासन दिया था. पंजाब सिएम द्वारा दिए गए इस आश्वासन के बाद ही किसानों ने धरना खत्म कर दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement