Advertisement

गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश से तबाही, किसानों के लिए बड़ा संकट बना मौसम!

महाराष्ट्र के नांदेड़ में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कट चुकी रबी की फसल, फलों के बाग और सब्जियां बर्बाद हो गई हैं. किसानों के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है. अब किसानों ने बर्बाद फसल पर सरकार से मुआवजे की मांग की है.

Rainfall in Maharashtra and Gujarat Rainfall in Maharashtra and Gujarat
aajtak.in
  • नांदेड़,
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

देश के अधितकर राज्यों में गर्मी दस्तक दे चुकी है. उत्तर भारत के क्षेत्रों में पारा 30 से 35 डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा रहा है. महाराष्ट्र और गुजरात में 38 डिग्री तक तापमान रिकॉर्ड किया गया. इस बीच देश के विभिन्न राज्यों से बारिश की खबरें सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में ओलावृष्टि ने हाहाकार मचाया है. जिले के अधिकतर इलाकों में तीसरे दिन भी तूफानी हवा और बारिश के साथ भयंकर ओलावृष्टि हुई है.  इसके चलते किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी.अब किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

Advertisement

जिले में येलो अलर्ट जारी

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, मुंबई ने 19 मार्च 2023 के लिए भी नांदेड़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिले में अलग-अलग स्थानों पर तूफानी हवाएं, बिजली गिर सकती है. इस दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. बता दें कि मुखेड तहसील के बाराली और मुकरमाबाद इलाके में पिछले तीन दिनों से लगातार बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि जारी है.  18 मार्च को भी शाम 4 बजे से शुरू हुई ओलावृष्टि देर रात तक जारी रही.

ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

नांदेड़ में  पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कट चुकी रबी की फसल, बाग और सब्जियां बर्बाद हो गई हैं. किसानों के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है. किसानों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द फसल का पंचनामा कर मुआवजा दे. बता दें कि नांदेड़ के सिरंजनी, एकम्बा, कोठा गांव में भी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, गुजरात में भी बारिश से फसलें बर्बाद हुई हैं.

Advertisement

 

गुजरात में बारिश से फसल को भारी नुकसान

गुजरात के अरावली जिले में भी अचानक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई . किसानों की फसल बड़े स्तर पर प्रभावित हुई. जीवनयापन पर संकट खड़े होने पर किसान अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

(नांदेड़ से कुवरचंद मंडले की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement