Advertisement

किसानों के लिए अलर्ट, सितंबर में अधिक बारिश का अनुमान, धान समेत इन फसलों के लिए नुकसान!

Weather Alert for Farmers: देश के किसान मौसम की मार से बेहाल हुए हैं. एक तरफ जहां मॉनसून की देरी की वजह से फसलों की बुवाई में लेट हुई तो वहीं, कई राज्यों में बाढ़ ने हजारों एकड़ फसलों को बर्बाद कर दिया है. IMD ने सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान जताया है.

Alert For Farmers (फाइल फोटो) Alert For Farmers (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान
  • धान की कटाई के समय बारिश से हो सकता है नुकसान

Weather Forecast for September Rain: देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगस्त माह के दौरान सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी लेकिन देश में सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.

ऐसे में इस साल कम बारिश की वजह से जहां खरीफ फसलों के उत्पादन पर असर पड़ा तो वहीं, अब धान की फसलों की कटाई के समय अधिक बारिश से किसानों को नुकसान हो सकता है. ऐसे में किसानों को सलाह है कि बाजरा, मक्का, और सोयाबीन और सभी दलहनी फसलों में जल निकास का उचित प्रबंध रखें वर्ना नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Advertisement

बता दें कि देश के किसान मौसम की मार से बेहाल हुए हैं. दरअसल, मॉनसून की देरी की वजह से फसलों की बुवाई में देरी हुई. वहीं, कई राज्यों में बाढ़ ने हजारों एकड़ फसलों को बर्बाद कर दिया है. देश के कई राज्यों में कृषि उत्पादन को बारिश और बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ा है. जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं, जहां कृषि उत्पादन को नुकसान हुआ है.

सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान
इस बीच IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने आज (बुधवार) को बताया कि सितंबर में मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. मॉनसून की कमी अब नौ प्रतिशत रह गई है, सितंबर के दौरान अच्छी वर्षा होने से इसमें और कमी आ सकती है. ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना को देखते हुए किसान भाई अपनी फसलों में जल निकास का उचित प्रबंध कर लें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement