
Rajasthan Kisan Pond Yojana: खरीफ फसलों की बुवाई नजदीक आ चुकी है. लगातार गिरते भूस्तर के चलते किसानों को इस बार सिंचाई के दौरान कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार किसानों को अपने खेतों में तालाब (खेत तलाई) खुदवाने पर 63 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है.
इस योजना के तहत सभी कैटेगरी के कृषकों को खेतों में तालाब बनवाने किए लागत का 60 प्रतिशत (अधिकतम राशि रूपये 63000) अनुदान के तौर पर दे रही है. इसके लिए किसानों के पास 0.3 हेक्टेयर कृषि भूमि पर मालिकाना हक होना चाहिए. इससे कम खेती-किसानी योग्य भूमि रखने वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.
इस योजना का उद्देश्य
गिरते भूजल स्तर से जूझ रहे हैं उत्तर भारत के राज्य
बता दें कि देश के कई राज्य इस वक्त गिरते भूजल स्तर से जूझ रहे है. राज्य सरकारें इन स्थितियों से निपटने के लिए तरह-तरह की योजनाओं पर काम कर रही हैं. हरियाणा और पंजाब जैसे राज्य अपने किसानों को धान की सीधी बिजाई करने पर सब्सिडी प्रदान कर रहे हैं.
यहां करें आवेदन
राजस्थान फार्म पॉन्ड योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने क्षेत्रीय सहायक कृषि अधिकारी या कृषि पर्यवेक्षक से संपर्क करना होगा. जिस स्थान पर आपको पॉन्ड निर्माण करवाना है उस स्थान पर जियो टैगिंग लगवाकर ईमित्र पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके बाद इस योजना के तहत तालाब बनवाने के लिए 63 हजार रुपये आपके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.