Advertisement

पाकिस्तान को दिया जा रहा पानी मांग रहे राजस्थान के किसान, पंजाब पर लगाया ये आरोप

पंजाब से बहकर राजस्थान में आने वाली गंगनहर नदी में इन दिनों पानी की मात्रा पहले से काफी कम हो गई है. इससे किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसके चलते खेतों में लगी फसल खराब होने की कगार पर है. ऐसे में यहां के किसान पाकिस्तान को दिए जाने वाले पानी की मांग खुद के लिए कर रहे हैं.

राजस्थान में गहराया सिंचाई का संकट( फोटो क्रेडिट: किसान तक) राजस्थान में गहराया सिंचाई का संकट( फोटो क्रेडिट: किसान तक)
हरदेव सिंह झीता
  • श्रीगंगानगर,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के किसान फसलों की सिंचाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर उन्होंने राजस्थान पंजाब-बॉर्डर पर हाईवे को भी जाम कर दिया है. किसानों का कहना है कि सिंचाई की समस्या का जबतक समाधान नहीं होता तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.  किसान नेताओं तथा प्रशासन के बीच वार्ताओं का दौर भी चला, लेकिन ये बातचीत अब तक बेनतीजा रही है.

Advertisement

गंगनहर नदी पानी की कमी के चलते बर्बाद हो रही किसानों की फसल

किसानों की मानें तो पंजाब से बहकर राजस्थान में आने वाली गंगनहर नदी में इन दिनों पानी की मात्रा पहले से काफी कम हो गई है. इससे किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसके चलते खेतों में लगी फसल खराब होने की कगार पर है.

पंजाब सरकार पर किसानों ने लगाया आरोप

किसानों का आरोप है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार इस मामले पर मनमाना तरीका अख्तियार किए हुए है. पंजाब से पानी को पाकिस्तान की तरफ छोड़ा जा रहा है. जब  बरसात होती है तो 50000 से लेकर 200000 क्यूसेक तक पानी पाकिस्तान की तरफ जाता है. अगर ये पानी राजस्थान की तरफ छोड़ा जाता तो स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती है. गंगनहर का पानी पंजाब से होकर राजस्थान आता है, ऐसे में पंजाब सरकार द्वारा पानी को रोका जाना किसानों की रोजी-रोटी पर प्रहार है.

Advertisement

किसानों ने राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर आवाजाही रोकी 


पिछले कई दिनों से राजस्थान के गंगानगर में किसान सिंचाई पानी की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं. राजस्थान की गहलोत सरकार भी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. किसानों की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. अब तक सरकार की तरफ से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. आजिज आकर किसानों ने राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर हाईवे जाम करते हुए वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता तब तक वह इसी तरह से हाईवे जाम रखेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement