Advertisement

15 करोड़ का भैंसा, लाखों में बिकता है सीमेन, हैरान कर देंगी 'शूरवीर' की खास बातें

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि एवं पशु मेले में हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आए शूरवीर नाम के भैंसे को बेस्ट एनिमल ऑफ द शो और बेस्ट एनिमल ऑफ द ब्रीड का ख़िताब मिला है. इसके लिए भैंसे के मालिक अर्जुन सिंह को केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान द्वारा 7.5 लाख का चेक दिया गया. 

Shoorveer Buffalo Shoorveer Buffalo
संदीप सैनी
  •  मुजफ्फरनगर,
  • 09 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि एवं पशु मेले का शुक्रवार को समापन हो गया. मेले के दौरान बड़ी संख्या में पशुपालक अपने उच्च नस्ल वाले पशुओं को लेकर पहुंचे थे. मेले में पशुओं के बीच कई तरह के कंपटीशन भी कराए गए. इन कंपटीशन के दौरान शूरवीर नाम का एक बुल (भैंसा ) मेला का चैंपियन बनकर सामने आया.

शूरवीर को मिले ये खिताब

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आए शूरवीर नाम के इस भैंसे को बेस्ट एनिमल ऑफ द शो और बेस्ट एनिमल ऑफ द ब्रीड का ख़िताब मिला है. इसके लिए भैंसे के मालिक अर्जुन सिंह को केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान द्वारा 7.5 लाख का चेक दिया गया. 

Advertisement

युवराज से भी अधिक कीमती शूरवीर

शूरवीर के पिता का नाम योगराज और मां का नाम गंगा था. इसके भाई का नाम युवराज है. युवराज की कीमत 9 करोड़ रुपये आंकी जाती है. वहीं, शूरवीर को युवराज से भी अधिक कीमती बताया जा रहा है.

शूरवीर के सीमेन की भारी डिमांड

शूरवीर के मालिक अर्जुन सिंह बताते हैं कि उनका युवराज भैंसा 32 बार ऑल इंडिया चैंपियन रहा. शूरवीर उसी युवराज का छोटा भाई है. इसके सीमेन की मार्केट में काफी डिमांड है. यही वजह है कि इसकी कीमत 15 करोड़ के आस-पास तक आंकी जा रही है. शूरवीर की बेहतर डाइट देखभाल में तकरीबन 1 लाख रुपये हर महीने खर्च होते हैं.

शूरवीर को मिले 7.50 लाख रुपये

मेले के समापन के दौरान मंत्री संजीव बालियान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मेले में शूरवीर को बेस्ट एनिमल ऑफ द शो डिक्लेयर किया गया. इसके लिए उसे 5 लाख रुपये दिए गए थे. इसके अलावा उसे  बेस्ट एनिमल ऑफ़ द ब्रीड का भी खिताब मिला, जिसके चलते उसे 2.50 लाख रुपये दिए गए थे.  कुल मिलाकर शूरवीर ईनाम स्वरूप 7.50 लाख रुपये की राशि दी गई.

Advertisement

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement