Advertisement

भारी बारिश से खराब हुई सोयाबीन की फसल, किसान का रोते हुए वीडियो वायरल

Heavy Rain Destroyed Crops: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और विदर्भ में पिछले तीन दिनों से बारिश अपना कहर दिखा रही है. इस दौरान सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिन किसानों ने कटाई कर फसल को सूखने के लिए खेतों में डाल रखा है, उन्हें तो नुकसान हुआ ही है. साथ ही अभी तक खेतों में खड़ी फसलों को भारी हानि पहुंची है.

Soybean Crop Destroyed Due to Heavy Rain Soybean Crop Destroyed Due to Heavy Rain
धनंजय बलिराम साबले
  • अकोला,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • कई राज्यों में आफत बनकर आई बारिश
  • विदर्भ में सोयाबीन फसलों को भारी नुकसान

Soybean Crop Destroyed Due to Heavy Rain: देशभर में इस बार मॉनसून के दौरान रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई. कई राज्यों  में किसानों के लिए भारी बारिश आफत बनकर सामने आई. जिसमें किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई, जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. अभी किसानों के घाव पूरी तरह से भरे भी नहीं थे, इस बीच बारिश ने दोबारा अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर-पूर्व भारत समेत देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने फिर करवट ली और बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ समेत कई राज्यों में पिछले तीन दिनों से बारिश अपना कहर दिखा रही है. इस दौरान सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिन किसानों ने कटाई कर फसल को सूखने के लिए खेतों में डाल रखा था उन्हें तो नुकसान हुआ ही है. साथ ही अभी तक खेतों में खड़ी फसलों को भी भारी हानि पहुंची है. आपको बता दें मध्य प्रदेश और विदर्भ में किसान भारी पैमाने पर सोयाबीन की खेती करते हैं. ऐसे में इन किसानों के लिए बारिश एक आफत बनकर सामने आई है.

विदर्भ में सोयाबीन फसलों को भारी नुकसान

महाराष्ट्र के विदर्भ में भी सोय़ाबीन की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. यहां के अकोला जिले के पातूर नंदपुर गांव के किसान राजेश बोले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने कटाई के बाद अपनी फसल खेतों में सूखने के लिए रख दी थी. ऐसे में बारिश ने उनकी फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. इस दौरान फसल को पानी से बाहर निकाल कर रोते हुए राजेश कहते हैं कि फसल बर्बाद होने के बाद अब कैसे परिवार का खर्च देखूंगा और कर्ज कैसे वापस करूंगा. 

Advertisement

सितंबर-अक्टूबर में भी बारिश-बाढ़ से फसलों को हुआ था नुकसान

इससे पहले अगस्त सितंबर की बारिश और बाढ़ से भी महाराष्ट्र सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के किसानों को भारी नुकसान हुआ था. उस दौरान खरीफ के साथ-साथ किसानों को गन्ने, केले, मेंथा,धनिया, पपिता की फसलें आंधी-पानी से बर्बाद हो गई थी. अभी भी इन राज्यों के सैंकड़ों किसान सरकार बर्बाद हो चुके फसल पर सरकार से मदद यानी मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement