Advertisement

पंजाब: गन्ना किसानों का आंदोलन, रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम, कई ट्रेनें रद्द

Farmers Blocked Highway and Railway Track in Jalandhar: पंजाब में गन्ना किसानों का आंदोलन जारी है. रेलवे ट्रैक पर डटे किसान राज्य सरकार से गन्ने की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों ने पंजाब बंद का ऐलान किया है. 

farmers block highway, railway track in Jalandhar farmers block highway, railway track in Jalandhar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

Indian Railways Trains Cancelled: पंजाब में गन्ना किसानों का आंदोलन जारी है. राज्य सरकार से गन्ने के समर्थन मूल्य (MSP) की मांग को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रेलवे ट्रैक पर डटे किसान राज्य सरकार से गन्ने की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों ने पंजाब बंद का ऐलान किया है. 

किसानों के अनिश्चितकालीन धरने-प्रदर्शन की वजह से नेशनल हाईवे से लेकर रेलवे ट्रैक तक पर जाम लगा है. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि अगर सरकार की ओर से आज शाम तक बातचीत का प्रस्ताव नहीं मिलेगा तो पंजाब बंद बुलाएंगे.

Advertisement

रेलवे ट्रैक ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द
रेलवे ट्रैक पर किसानों के धरने की वजह से दिल्ली, अमृतसर और चंडीगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. वहीं, नेशनल हाईवे पर भी ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.

Indian Railways Cancelled Trains List Due to farmer's Agitation

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement