
Punjab Sugarcane Strike: गन्ने की कीमतों को बढ़ाने को लेकर पंजाब में किसान कई दिनों से धरने पर बैठे थे. आज सरकार ने उनकी यह मांग पूर कर ली है. पंजाब सरकार द्वारा गन्ने की कीमतों का पूरा बकाया अदा कर दिया है. इस फैसले पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किसान प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार आने वाले दिनों में गन्ने की कीमत बढ़ाकर किसानों को अच्छी खबर देगी.
मुख्यमंत्री ने बातचीत के बाद धरना खत्म
जालंधर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को रोक कर बैठे किसानों ने वीरवार को ही रेल मार्ग जाम करने का भी फैसला किया था, लेकिन मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद ट्रैक भी खाली कर दिए गए. भगवंत मान ने यह भी कहा कि जल्द ही गन्ना मिल मालिकों के साथ भी बातचीत करेगी.
जल्द बढ़ाए जाएंगे गन्ने के दाम
दरअसल पंजाब के किसान गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे हैं. मौजूदा समय में पंजाब में गन्ने की प्रति क्विंटल कीमत 380 रुपये है. पड़ोसी राज्य हरियाणा में 386 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदा जा रहा है, लेकिन पंजाब के किसान 450 रुपये प्रति क्विंटल दाम की मांग कर रहे हैं. गन्ने की कीमत 10 से 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ने की उम्मीद बताई जा रही है.
सीएम भगवंतमान ने किसानों को दिया आश्वासन
बता दें कि गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर 21 नवंबर से पंजाब के किसानों से धरना प्रदर्शन कर दिया था. बीते दिन इस मामले में चंडीगढ़ में किसानों की बैठक की जानी थी, पर वह बैठक का भी आयोजन नहीं किया गया. चौथे दिन तक सीएम भगवंत मान से किसानों के प्रतिनिधि से बात करके धरना खत्म करने की बात कही और बदले में यह आश्वासन दिया कि गन्ने के दाम में जरूर बढ़ोत्तरी की जाएगी.