Advertisement

आसमान छू रहीं लहसुन की कीमतें, दुकान का ताला तोड़कर 8 बोरियां चुरा ले गए चोर

मौसम के बदलते ही मौसमी चोर सक्रिय हो गए हैं, जो ठंड का फायदा उठाकर बड़ी ही आसानी से चोरी की वारदातों को अंजाम दें रहे हैं. बेखौफ चोर लहसुन चुराकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी में आलू, प्याज, लहसुन के थोक विक्रेता मोहम्मद इमरान ने जब अपनी दुकान खोली तो दुकान का शटर टूटा हुआ मिला.

लहसुन की चोरी लहसुन की चोरी
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

लहसुन की बढ़ती कीमतों से आम उपभोक्ता काफी परेशान हैं. एक महीने में लहसुन की कीमतें दो गुना तक बढ़ गई हैं, जिससे लहसुन 300 रुपये किलो के पार बिक रहा है. बढ़ते दामों के बीच उत्तर प्रदेश के महोबा में सब्जी मंडी में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर दुकान का शटर तोड़कर 60 हजार कीमत का लहसुन चुराकर फरार हो गए.

Advertisement

दुकानदार ने जब माल का मिलान किया तो लहसुन की 8 बोरियां गायब मिलीं. पीड़ित दुकानदार ने लिखित तहरीर देकर शहर कोतवाली पुलिस को दुकान में हुए चोरी की वारदात की जानकारी दी. जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है. चोरी की है ये वारदात शहर के कीरत सागर इलाके में संचालित थोक सब्जी मंडी में हुई है. जहां बढ़ती ठंड के बीच अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

मौसम के बदलते ही मौसमी चोर सक्रिय हो गए हैं, जो ठंड का फायदा उठाकर बड़ी ही आसानी से चोरी की वारदातों को अंजाम दें रहे हैं. पुलिस से बेखौफ चोर लहसुन चुराकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी में आलू, प्याज, लहसुन के थोक विक्रेता मोहम्मद इमरान ने जब अपनी दुकान खोली तो दुकान का शटर टूटा हुआ मिला. फिर दुकान में रखे माल का मिलान किया गया तो पाया कि लहसुन की आठ बोरियां लापता हैं. जिसकी बाजारी कीमत 60 हजार रुपये है. यह देख दुकानदार के होश उड़ गए. 

Advertisement

सब्जी मंडी में हुई चोरी की वारदात से व्यापारियों में दहशत है. पीड़ित दुकानदार बताता है कि सब्जी मंडी में शराबी और अराजक तत्व घूमते रहते हैं, जिसके चलते यह चोरी की वारदात हुई. ऐसे में सुरक्षा को लेकर सब्जी विक्रेता चिंतित हैं. दुकानदार ने पुलिस को सूचना देकर तहरीर भी दी है. 

सब्जी व्यापारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने की भी मांग की है. थोक सब्जी विक्रेता मोहमद इमरान ने बताया कि उसका 60 हजार रुपये कीमत का लहसुन चोरी हो गया है जिसकी शिकायत उसने स्थानीय पुलिस में की है. महोबा के थाना इंचार्ज ने बताया कि सब्जी मंडी से लहसुन की चोरी की शिकायत आई है, जिसकी जांच की जा रही है. जल्दी ही चोरों को पकड़कर लहसुन बरामद कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement