Advertisement

IFFCO: किसानों के लिए वरदान साबित होगा 'नैनो यूरिया', मध्य प्रदेश भेजी गई पहली खेप, जानें कीमत

नैनो यूरिया का विकास गुजरात के नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में किया गया है. अभी इसका उत्पादन भी गुजरात में हो रहा है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को नैनो यूरिया से लदे ट्रक को गुजरात के कलोल से मप्र के जबलपुर के लिए रवाना किया.

Union Minister Narendra Tomar flagged off IFFCO Nano Urea consignment Union Minister Narendra Tomar flagged off IFFCO Nano Urea consignment
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • आधे लीटर की नैनो यूरिया बोतल की कीमत 240 रु
  • एक बोतल बोरी के बराबर दिखाती है असर

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister N S Tomar) ने मध्य प्रदेश के किसानों को विशेष सौगात दी है. कृषि मंत्री ने मध्य प्रदेश के किसानों के लिए इफको (IFFCO) की नैनो यूरिया (Nano Urea) की पहली खेप भेजी. इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड) ने हाल ही में 'नैनो यूरिया' लॉन्च किया था, इसका उत्पादन जून में शुरू हो चुका है. इफको के मुताबिक, 'नैनो यूरिया' दुनिया का पहला लिक्विड यूरिया है.

Advertisement

नैनो यूरिया का विकास गुजरात के नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में किया गया है. अभी इसका उत्पादन भी गुजरात में हो रहा है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को नैनो यूरिया से लदे ट्रक को गुजरात के कलोल से मप्र के जबलपुर के लिए रवाना किया. 


कृषि मंत्री ने इफको को दी बधाई
कृषि मंत्री तोमर ने इफको की पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा, IFFCO ने पूर्ण स्वदेशी व स्वनिर्मित नैनो यूरिया के उत्पादन में सफलता हासिल की है। उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में अहम कदम बताया. तोमर ने कहा, इससे ना केवल किसानों की आय बढ़ाने में बल्कि रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कम करने में भी मदद मिलेगी.

किसानों के लिए वरदान साबित होगा नैनो यूरिया 
इफको ने नैनो यूरिया को किसानों के लिए वरदान बताया है. यह उन्नत कृषि के लिए सस्ता, सुलभ और प्रभावी है. इफको के मुताबिक, आधे लीटर की नैनो यूरिया बोतल की कीमत 240 रु है. यह फसलों पर यूरिया की एक बोरी के बराबर असर दिखाती है. खास बात ये है कि किसान छोटी होने के चलते नैनो यूरिया को दुर्गम क्षेत्रों में भी इस्तेमाल के लिए ले जा सकते हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement