Advertisement

बारिश और ओलावृष्टि ने तोड़ी किसानों की कमर, गेहूं के बाद आम की फसल पर भी पड़ी मार

उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश हो रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों ही नहीं बल्कि आम की फसल को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है. किसान इस बार आम पर लगे हुए फलों को देखकर अच्छी उपज की उम्मीद जता रहे थे. अब बारिश और ओलावृष्टि ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया है.

Rain destroyed mango crop Rain destroyed mango crop
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गेहूं, दलहन और तिलहन की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. अब तेज आंधी के चलते आम की फसल भी बर्बाद हो रही है. पेड़ों पर लगे आम तैयार होने से पहले ही जमीन पर गिर गए हैं. प्रदेश के अन्य जिलों की तरह चंदौली में भी आम की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान हुआ है. 

Advertisement

ओलावृष्टि से आम के फलों को नुकसान

चंदौली के आम उत्पादक किसान बुद्धु सोनकर ने 2 साल के लिए साढ़े आठ लाख रुपए में आम का बगीचा खरीदा था. पिछले साल उन्हें आम की अच्छी पैदावार हासिल नहीं हुई थी. वहीं, इस साल पेड़ पर अच्छे फल लगे थे. बुद्धु सोनकर को उम्मीद थी कि पिछले साल का घाटा इस साल पूरा कर लेंगे. अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. ओलावृष्टि के चलते आम के फल पेड़ से टूटकर जमीन पर गिर गए. 

टूटे हुए फल पर 1 रुपया भी नहीं मिलेगा

बुद्धू सोनकर बताते हैं कि इस बार हम लोगों को अच्छी फसल की उम्मीद थी. आंधी-पानी और ओलावृष्टि से फसल को बहुत नुकसान हुआ है. पिछले साल हम लोगों ने इस बगीचे को साढ़े आठ लाख रुपए में 2 साल के लिए लिया था. दवा छिड़काव से लेकर मजदूरी तक में 5 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. ओलावृष्टि से काफी फल गिर गया. इन गिरे फलों पर एक रुपए किलो का भी भाव नहीं मिलेगा. इन्हें फेंकने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं रह गया है. अगर यह फल थोड़ा बड़ा होता तो उसकी कीमत मिल जाती.

Advertisement

कर्ज में डूब जाएंगे

बुद्धू सोनकर आगे बताते हैं कि इस बार 50 परसेंट आम गिर चुका है. मौसम इसी तरह जारी रहा तो बाकी फल जो बचा है वह भी गिर जाएगा. हम लोगों के बाग में 15-20 लेबर काम करते हैं. रोज का खर्च है. हमे उम्मीद थी कि इस बार अच्छा मुनाफा कमाएंगे. फसल पर लिए गए कर्ज को चुका देंगे. अब ओलावृष्टि के चलते हम और कर्ज में डूब जाएंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement