Advertisement

उत्तर प्रदेश में MSP पर गेहूं की रिकॉर्ड तोड़ खरीद! सरकार ने बताए आंकड़े

Wheat Procurement on MSP: उत्तर प्रदेश सरकार ने MSP मूल्यों पर गेहूं की खरीद पर नया रिकॉर्ड बनाया है. प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 56.41 लाख मीट्रिक गेहूं (Wheat) की खरीद की है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने की गेहूं पर रिकॉर्ड खरीद उत्तर प्रदेश सरकार ने की गेहूं पर रिकॉर्ड खरीद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • यूपी सरकार ने की 56.41 लाख मीट्रिक गेहूं की खरीद
  • प्रदेश में अब तक धान की सबसे अधिक खरीद

उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू (Wheat) की खरीद का एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. मौजूदा सत्र 2021-22 के दौरान प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 12.98 लाख किसानों से 56.41 लाख मीट्रिक गेहूं (Wheat) की खरीद की है. ये अब तक की सबसे अधिक खरीद है. 

आरएमएस 2020-21 में 6.64 लाख किसानों से 35.77 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी. इसी के साथ खरीफ विपणन सत्र 2020-21 के दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 10.22 लाख किसानों (Farmers) से 66.84 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीद हुई है. प्रदेश में ये भी अब तक धान की सबसे अधिक खरीद है. 

Advertisement

बता दें कि वर्तमान रबी विपणन सत्र 2021-22 के लिए गेहूं की खरीद का काम अधिकतर राज्यों में पूरा हो चुका है. 8 जुलाई 2021 तक 433.32 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई. वहीं बात करें पिछले साल की तो इसी अवधि में 387.50 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीदा गया था. वहीं, अब तक मौजूदा रबी विपणन सत्र में किसानों को एमएसपी मूल्यों पर हुई खरीद का लाभ मिला है. उन सभी को 85,581.02 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

गौरतलब है कि धान की खरीद वर्तमान खरीफ 2021-21 में इसकी बिक्री वाले राज्यों में सुचारू रुप से जारी है. इसी के साथ 8 जुलाई 2021 तक 866.05 लाख मीट्रिक टन से अधिक खरीद की जा चुकी है. बता दें कि इसमें खरीफ फसल का 707.59 लाख मीट्रिक टन और रबी फसल का 158.46 लाख मीट्रिक टन धान शामिल है. वहीं, पिछले साल इस अवधि के दौरान 756.80 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था. मौजूदा खरीफ विपणन सत्र में लगभग 127.72 लाख किसानों को पहले ही एमएसपी मूल्य पर 1,63,510.77 करोड़ रुपये का भुगतान करके खरीद से लाभान्वित किया जा चुका है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement