
Today Weather Forecast Updates: बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा और फिर धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज (रविवार) यानी 03 अक्टूबर को हरियाणा के दादरी, मट्टनहेल, कोसली जबकि उत्तर प्रदेश के शामली, कांधला, बदायूं, फिरोजाबाद और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है.
स्थानीय मौसम विभाग ने लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 07 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके बाद बारिश की गतिविधियों पर लगभग विराम लग जाएगा. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अगले 2 दिन बादलों की आवाजाही के बीच लखनऊ, बलिया, वाराणसी, बहराइच, सुलतानपुर, अमेठी, अयोध्या, बांदा, प्रयागराज सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
दिल्ली में सामान्य से अधिक तापमान
दिल्ली में आज (रविवार) न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में अब मॉनसून की बारिश होने की संभावना नहीं हैं.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है. यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. वहीं, गंभीर चक्रवात शाहीन ओमान की खाड़ी और इससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बना हुआ है. इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. यह 4 अक्टूबर को ओमान तट को एक चक्रवाती तूफान के रूप में पार कर सकता है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे में केरल और आंतरिक तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.