
Weather Forecast Today: मॉनसून की ट्रफ रेखा अहमदाबाद, सागर, मालदा से होते हुए मणिपुर की ओर जा रही है. वहीं, सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है, जो धीरे-धीरे कमजोर पड़ने का अनुमान है. जबकि एक ट्रफ रेखा राजस्थान होते हुए हरियाणा तक फैली हुई है. मौसम विभाग ने यूपी, राजस्थान और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले कुछ घंटों में कासगंज, मोदीनगर, किठौर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, मेरठ, बिजनौर, संभल, अलवर और आस-पास के इलाकों में बारिश हो सकती है.
मुंबई के कई इलाकों में बारिश
मुंबई में मॉनसून के एक्टिव होने की वजह से बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. मुंबई में आज (शनिवार) यानी 04 सितंबर को कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिनभर ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली में लोगों को फिर से गर्मी का अहसास होने लगा है. राजधानी के आसमान में सुबह से ही धूप खिली है. मौसम विभाग (IMD) ने आज दिन में बादलों की आवाजाही के बीच कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. दिल्ली में 04 सितंबर को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. सितंबर में मध्य भारत के कई हिस्सों में सामन्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-