Advertisement

महाराष्ट्र में भीषण गर्मी, 42 डिग्री के पार तापमान, किसानों को नुकसान की आशंका!

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पारा 42 डिग्री पार पहुंच चुका है. वहीं, विदर्भ के गड़चिरौली, बुलढाणा और नागपुर में भी तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. अमरावती, अकोला, वर्धा, यवतमाल, वाशिम, गोंदिया में भी तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. विशेषज्ञों के मुताबिक, भीषण गर्मी के चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

High temperature can affect crops High temperature can affect crops
धनंजय साबले
  • चंद्रपुर,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

अभी कुछ दिनों पहले देश के कई राज्यों के किसान भारी बारिश और ओलावृष्टि से परेशान थे. प्रभावित होने वाले राज्यों में महाराष्ट्र भी शामिल है. यहां के किसानों को ओलावृष्टि के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इस दौरान प्रदेश भर के तापमान में भी गिरावट भी दर्ज की गई थी. अब राज्य में सूरज की तपिश ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और एक बार फिर से मौसम बदलता नजर आ रहा है. मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों के तापमान में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है.

Advertisement

महाराष्ट्र के इन इलाकों में पारा 42 डिग्री के पार

अभी अप्रैल का दूसरा सप्ताह ही चल रहा है. इस दौरान महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पारा 42 डिग्री पार कर चुका है. वहीं, विदर्भ के गड़चिरौली, बुलढाणा और नागपुर में भी तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. अमरावती, अकोला, वर्धा, यवतमाल, वाशिम, गोंदिया में भी तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 13 अप्रैल को चंद्रपुर में पारा 43 डिग्री को भी पार कर सकता है.

मौसम में लगातार बदलाव से किसान परेशान

महाराष्ट्र में तेजी से बदलते मौसम का असर किसानों पर पड़ सकता है. 30 दिनों के अंदर 5 बार मौसम में बदलाव दर्ज किया जा चुका है. इस तरह के मौसम से किसानों की फसल बुरी तरह प्रभावित हो रही है. इसके अलावा लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. काफी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं.

Advertisement

मौसम विभाग का किसानों को निर्देश

मौसम विभाग ने  किसानों के लिए जरूरी निर्देश भी दिए हैं. अगर फसल पक गई है तो किसान उसकी जल्द से जल्द कटाई कर लें. भीषण गर्मी के चलते खेतों में खड़ी फसल के दाने की क्वॉलिटी में गिरावट नजर आ सकती है. अगर आपने कटाई कर ली है तो अपनी उपज स्टोर करने करने के लिए सही व्यवस्था कर लें, वर्ना आपकी उपज भीषण गर्मी से खराब हो सकती है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement