Advertisement

35 हजार रुपये में अंगूर का एक दाना, गुच्छे की कीमत 9 लाख रुपये! होती है नीलामी

इस अंगूर को जापान के इशि‍कावा में उगाया जाता है. आकार में ये अन्य अंगूरों की तुलना में 4 गुना बड़ा होता है. साथ ही ये अन्य अंगूरों की तुलना में ज्यादा मीठा और रसभरा भी होती है. ये अंगूर बेहद दुर्लभ है. इस अंगूर के एक गुच्छे की कीमत 9 लाख रुपये तक है.

Ruby roman grapes Ruby roman grapes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

बाजार में एक किलो अंगूर की कीमत ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये किलो तक होगी. ऐसे में आपको पता चले कि अंगूर के सिर्फ एक दाने की कीमत तकरीबन 35 हजार रुपये हो तो क्या आप भरोसा कर पाएंगे. हालांकि, यह सच है. दुनिया में इस तरह के अंगूर की एक किस्म मौजूद है. tellerreport  के अनुसार, 26 अंगूरों का एक गुच्छा तकरीबन 9 लाख रुपये में मिलता है. दुर्लभ प्रजाति होने के चलते इस अंगूर की बिक्री की जगह नीलामी होती है. 

Advertisement

अन्य अंगूरों की तुलना में 4 गुना बड़ा

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अंगूर को रूबी रोमन नाम से जाना जाता है. इसे जापान के इशि‍कावा में उगाया जाता है. आकार में ये अन्य अंगूरों की तुलना में 4 गुना बड़ा होता है. साथ ही ये अन्य अंगूरों की तुलना में ज्यादा मीठा और रसभरा होता है. ये अंगूर बेहद दुर्लभ है. इसके एक गुच्छे में 24-26 अंगूर होते हैं. साल 2022 में नीलामी के दौरान 8.8 लाख रुपये तक बेचा गया था. साल 2021 में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही रही.

कैसे शुरू हुई रूबी रोमन अंगूर की खेती?

ishikawafood वेबसाइट के मुताबिक, जापान के इशिकावा में अंगूर किसानों ने साल 1998 में प्रीफेक्चुरल एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर से एक लाल रंग के अंगूर के किस्म को विकसित करने को कहा था. 400 अंगूर की लताओं के साथ प्रयोग किया गया. दो साल बाद इन लताओं में फल आने लगे. 400 बेलों में से केवल 4 में लाल अंगूर आए. इनमें भी एक ही किस्म थी, जो काम की रही. अब रिसर्चर्स की टीम इसी चुनिंदा अंगूर की किस्‍म की खेती करती है. अंगूर के रंग, आकार, स्वाद का विशेष खयाल रखा जाता है.

Advertisement

2008 से शुरू हुई थी नीलामी

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले साल 2008 में इस अंगूर को नीलामी के लिए बाजार में उतारा गया था. 700 ग्राम के अंगूर के एक गुच्‍छे को 910 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 64,800 रुपये में खरीदा गया था. उस वक्त गुच्छे में अंगूर के एक दाने की कीमत 1800 रुपये पहुंची थी. वहीं, 2016 में 26 अंगूरों का एक गुच्‍छा को 11,000 डॉलर यानी 7,84,000 रुपये तक पहुंच गया था.

लग्जरी गिफ्ट आइटम के तौर पर किया जाता है उपयोग

ishikawafood वेबसाइट के मुताबिक इस अंगूर में चीनी और रस की बहुत अधिक मात्रा होती है. इस अंगूर का एक बाइट लेते ही मुंह में रस भर जाता है. यह जापान के लग्जरी फूल आइटम्स की श्रेणी में आता है. बड़े और शुभ अवसरों पर लोग इस अंगूर को गिफ्ट देने के तौर पर देते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement