प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के कृषि जगत को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने मंगलवार को 35 नई फसलों की वैरायटी देश को समर्पित की हैं. इसके अलावा पीएम द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट (National Institute of Biotic Stress Management) रायपुर के नए परिसर का भी लोकार्पण किया गया. बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट 58 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है. बता दें कि देश को मिली 35 नई फसलों की वैरायटी उच्च पोषण तत्वों से भरपूर और रोगरोधी हैं. इसमें सूखा प्रभावित क्षेत्र के लिए चने की किस्म, अरहर, सोयाबीन. जलवायु अनुकूल धान, अधिक प्रोटीन वाले गेंहू, बाजरा, मक्का और चना भी इस कड़ी में शामिल हैं. बाकला, तिलहन की नई किस्म विकसित की गई हैं. देखिए क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी.