Advertisement

असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़ शुरू की खेती, अब 10 गुणा ज्यादा कमाई, ये है करनाल के किसान की Success Story

नौकरी छोड़कर किसानी को अपनाया, 70 एकड़ में पॉलीहाउस, ओपन फार्मिंग, ड्रिप इरिगेशन, नेट हाउस में टमाटर, लाल-पीली रंग की शिमला मिर्च और ब्रोकली की खेती कर सरकार की नीतियों से कमा रहे करोड़ों का मुनाफा.

assistant professor left job for farming assistant professor left job for farming
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
  • करनाल,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

करनाल के घरौंडा में स्थित सब्जी उत्कृष्ट केंद्र में लगे किसान मेले में एक प्रगतिशील किसान आकर्षक का केंद्र बने. उनकी स्टॉल पर पहुंचे अन्य किसान उनसे खेती के गुर समझते नजर आए. प्रगतिशील किसान पानीपत के पट्टीकल्याना गांव के रहने वाले हैं.

किसान ने बताया कि वह पानीपत के पट्टीकल्याना में 60 से 70 एकड़ में खेती करते हैं. जैसे पॉलीहाउस, ओपन फार्मिंग, ड्रिप इरिगेशन, नेट हाउस में टमाटर, लाल पीली रंग की शिमला मिर्च और ब्रोकली की खेती करते हैं. उन्होंने बताया कि वो किसानों की रोजाना की आय को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे थे, फिर उन्होंने सरकार की नीतियों से खेती की शुरुआत की. 

Advertisement

अब वह एक एकड़ से पॉलीहाउस और नेट हाउस में 10 से 12 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं. प्रगतिशील किसान ने बताया कि पीली शिमला मिर्च की न्यूट्रीशियन वैल्यू अधिक होती है. उन्होंने बताया, "मैं असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी करता था, 2014 में नौकरी को छोड़कर खेती को अपनाया है. उसके बाद से ही वह खेती कर रहे हैं."  

खेती करते हुए उन्हें 11 साल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि मैं पहले नौकरी करता था, उससे 10 गुना ज्यादा कमाई अब खेती से हो रही है. आज वह खुद 50 से 60 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह ड्रिप इरीगेशन से खेती कर रहे हैं और पॉलीहाउस, नेट हाउस में भी खेती कर रहे हैं.

इनपुट-कमलदीप

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement