Advertisement

Govt Scheme: गेंदे के फूल की खेती पर मिलेगी 70% सब्सिडी, जानें कहां आवेदन करें किसान

बिहार सरकार राज्य में गेंदे के फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत गेंदे के फूलों की खेती करने पर 70 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

Agriculture News Agriculture News
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

देश में फूलों की खेती की तरफ किसानों का रुख तेजी से बढ़ रहा है. आजकल मार्केट में गेंदे के फूलों की खूब डिमांड है. इसकी खेती करने से किसानों को कम लागत में ही अच्छी पैदावार मिल जाती है. बिहार में गेंदे के फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत गेंदे के फूलों की खेती करने पर 70 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. 

Advertisement

बिहार सरकार की तरफ से सोशल मीडिया हैंडल X पर किए गए ट्वीट के मुताबिक, किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बिहार सरकार गेंदे के फूल की खेती करने पर 70 प्रतिशत अनुदान देगी. यह सब्सिडी बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के माध्यम से दी जाएगी.
 


अगर आप बिहार के किसान हैं और गेंदे के फूलों की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार सब्सिडी दे रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

इन जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत बिहार के 23 जिलों के किसान गेंदे के फूल की खेती करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं. इसमें बिहार के पटना, आरा, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गया, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, दरभंगा, बेगूसराय, कटिहार, मधुबनी, पूर्णिया, रोहतास, वैशाली, बांका, जमुई, खगड़िया, किशनगंज, मुंगेर और सहरसा जिले शामिल हैं. यहां के किसान बागवानी फसल गेंदे की खेती करके अपनी आय को बढ़ा सकते हैं.

Advertisement

ऐसे करें आवेदन

1. किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर जाएं.
2. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
3. यहां जाने के बाद आप एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना पर क्लिक करें.
4. इसके बाद गेंदे के फूल पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
5. यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
6. इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
7. सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.  

योजना से सम्बंधित मुख्य बातें

1. योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा. 
2. यह योजना राज्य के 15 जिलों में संचालित है: अरवल, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मधेपुरा, नवादा, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान और सुपौल. 
3. गेंदा फूल की खेती हेतु किसान के पास जमीन होना आवश्यक है. योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास एल० पी० सी० तथा अद्यतन रसीद होना आवश्यक है, जिन किसानों के पास जमीन उपलब्ध नहीं है, एकरारनामा के आधार पर योजना का लाभ ले सकते हैं. एकरारनामा का प्रारूप दिए गए Link पर उपलब्ध है,जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. 
4. एक किसान को अधिकतम 4 हेक्टेयर तथा न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर तक योजना का लाभ मिल सकता है. 
5. योजना की इकाई दर ₹80000 प्रति हेक्टेयर है जिस पर अनुदान की राशि 50% है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement