Advertisement

चाय की खेती पर 2.5 लाख रुपये की सब्सिडी दे रही बिहार सरकार, जानें कैसे करें आवेदन

बिहार में चाय की खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार "विशेष उद्यानिकी फसल योजना” के तहत किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी यानी करीब 2.5 लाख रुपये दे रही है. आइए जानते हैं कहां करें आवेदन और कैसे उठाएं योजना का लाभ.

Tea Farming Tea Farming
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

हमारे देश में चाय की खेती सबसे ज्यादा असम, गुवाहाटी, दार्जिलिंग और जम्मू-कश्मीर में होती है, लेकिन इन राज्यों के अलावा अब बिहार में भी चाय की खेती की जा रही है. बिहार सरकार राज्य में चाय की खेती को बढ़ावा देने के लिए "विशेष उद्यानिकी फसल योजना” के तहत 50 फीसदी सब्सिडी यानी करीब 2.5 लाख रुपये दे रही है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Advertisement

चाय की खेती पर मिलेगी सब्सिडी

विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत बिहार उद्यानिकी विभाग द्वारा चाय की खेती के लिए किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है, जिसमें उद्यानिकी विभाग द्वारा चाय का खेती करने के लिए प्रति हेक्टेयर लागत 4 लाख 94 हजार रुपये तय की गई है. इस पर किसान को लागत की 50 प्रतिशत सब्सिडी यानी 2 लाख 47 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर दिया जाएगा. यह राशि किसानों को दो किश्तों में 75:25 अनुपात में दी जाएगी. वहीं, इस योजना के तहत 150 हेक्टेयर में चाय की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

बिहार में चाय की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है. इसके लिए सरकार ने एक शर्त भी रखी है. दरअसल, जिन किसानों ने पिछले साल जुलाई-अगस्त के सीजन में चाय के नए पौधों की रोपाई की है, उन्हें ही इस अनुदान योजना का लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत दूसरी किस्त का पैसा तभी मिलेगा, जब 2024-25 तक चाय के नव-रोपित पौधों में से करीब 90 प्रतिशत पौधे जीवित रहेंगे. इस योजना के तहत लाभार्थी किसान का चुनाव जिले के निर्धारित लक्ष्य के आधार पर किया जाएगा. 

Advertisement

योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन

1. किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
3. यहां जाने के बाद आप चाय की खेती योजना पर क्लिक करें.
4. इसके बाद चाय की खेती पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
5. यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
6. इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
7. सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

यहां संपर्क करें किसान

अगर आप बिहार के किसान हैं और चाय की खेती करना चाहते हैं तो 2.5 लाख रुपये की सब्सिडी पाने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं.इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement