Advertisement

किसानों को मालामाल कर देगी खीरे की खेती, बस इन बातों का रखें ख्याल

गर्मी के मौसम में किसानों को खीरे की खेती करनी चाहिए. इससे उनकी आय दोगुनी हो सकती है. क्योंकि खीरे में 80 प्रतिशत तक पानी रहता है. ऐसे में बाजार में इसकी डिमांड भी खूब होती है. तो आइए जानते है खीरे की खेती करने का तरीका.

Cucumber ki kheti Cucumber ki kheti
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

गर्मी के मौसम में तेज धूप और चिल्लाती गर्मी के बीच शरीर को काफी मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है. ऐसे में गर्मी के सीजन में रसदार फल एवं सब्जियों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. इसी क्रम में खीरा भी आता है, इसमें 80 प्रतिशत तक पानी पाया जाता है. खीरों की डिमांड सालभर रहती है. डिमांड को देखते हुए खीरे की खेती करना किसानों के लिए मुनाफे वाला सौदा साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कैसी की जाती है खीरे की खेती.

Advertisement

खीरे की बुआई मैदानी क्षेत्रों में दो बार की जाती है. गर्मी के मौसम में इसकी बुआई फरवरी से मार्च तक की जाती है. वहीं, बरसात के लिए जून-जुलाई में की जाती है. खीरे की खेती के लिए 32 से 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान उपयुक्त माना जाता है. वहीं, ज्यादा तापमान या अधिक बारिश होने से इसमें रोगों और कीटों का प्रकोप बढ़ जाता है. इसके लिए जल निकासी वाली दोमट एवं बलुई दोमट भूमि उत्तम मानी जाती है.

खीरे की खेती में इन बातों का रखें ख्याल

बुवाई के समय प्रत्येक गड्ढे में 3 से 4 बीज लगाने चाहिए. जब बीज अंकुरित होकर बाहर आ जाएं तो दो छोड़कर बाकियों को उखाड़ देना चाहिए. इसके बाद खेतो में 60 किलो प्रति हेक्टयर के हिसाब से छिड़काव कर देना चाहिए. वहीं, ध्यान रहे कि इसका पहला छिड़काव बुवाई के समय फिर पत्तियां आने पर और अंतिम छिड़काव फूल आने पर करें.

Advertisement

बरसात के मौसम में इसके पौधों को सिचांई की जरूरत नहीं पड़ती है. वहीं शुष्क मौसम में 4 से 5 दिनों के अंतराल में इसकी सिंचाई करते रहना चाहिए. साथ ही खेत में जल निकासी का विशेष प्रबंध करें. वहीं खरपतवार नियत्रंण के लिए जरूरत के अनुसार नदाई-गुड़ाई करते रहना चाहिए.

बड़ा मुनाफा

कृषि विशेषज्ञों की मानें तो एक एकड़ खेत में लगभग 400 क्विंटल तक खीरे का उत्पादन कर सकते हैं. खीरे की खेती से प्रति सीजन 20 से 25 हजार की लागत में आराम से लगभग 80 हजार से एक लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement