पारंपरिक कृषि के साथ-साथ किसान तेजी से फलों की खेती की ओर रुख कर रहे हैं. फलों की खेती से कम लागत में अधिक इनकम हो रही है. महाराष्ट्र के नांदेड में किसान ने इसका सफल प्रयोग किया. अर्धापुर तहसील में एक किसान फिरोज खान पठान तीन एकड़ पथरीली बंजर जमीन पर कश्मीरी सफरचंद जैसे बेर के पेड़ उगाकर सालाना 15 लाख रुपये की आय कमा रहा है.
पढ़ाई छोड़ शुरू की खेती
अर्धपुर तहसील स्थित चैनपुर गांव के फिरोज खान पठान ने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की इसके बाद पढ़ाई छोड़कर फिरोज ने खेती करने का फैसला लिया. उनके पास कुल 18 एकड़ जमीन है. शुरुआत में अन्य फसलें उगाई थीं लेकिन उनसे आय अपेक्षा के अनुरूप नहीं थी इसलिए फिरोज पठान ने खेत में फलों की खेती करने का फैसला किया. उन्होंने पहले कश्मीरी सफरचंद जैसा बेर और नाशपाती की खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की. फिर फिरोज ने जिला जालना से साठ रुपये प्रति पौधे की दर से एक हजार पौधे खरीदे.