Advertisement

राजस्थान: आंधी-बारिश से मक्का-उड़द और मूंग की फसल बर्बाद, किसानों को भारी नुकसान

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में लंबे समय के इंतजार के बाद शुक्रवार रात से मॉनसून सक्रिय हुआ तो जिले के कई हिस्सों में दो दिन बारिश का दौर जारी रहा. इस बारिश से खेतों में खड़ी मक्का, उड़द और मूंग की फसलों में बड़ा नुकसान हुआ है.

Crops Destroyed Due to Rain Crops Destroyed Due to Rain
प्रमोद तिवारी
  • भीलवाड़ा ,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

राजस्थान के कई हिस्सों में पहले तो मॉनसून की बेरुखी से खेतों को भारी नुकसान हुआ और अब पिछले दो दिनों से सक्रिय मॉनसून के कारण फसलें बर्बाद हुई हैं. भारी बरसात के कारण उड़द और मूंग की फसल की कटाई के साथ मक्का की तैयार फसल में 20 से 25% ख़राबी रिपोर्ट की गई है. फसलों की कटाई के समय बारिश से हुए नुकसान ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है.

Advertisement

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक इंदर सिंह संचेती ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में 4 लाख 13 हज़ार हेक्टेयर में खरीफ की फसल की बुवाई की गई थी. अब उसमें 20 से 25% नुकसान की रिपोर्ट फ़ील्ड स्टाफ ने दी है. बता दें कि भीलवाड़ा जिले में लंबे समय के इंतजार के बाद शुक्रवार रात से मॉनसून सक्रिय हुआ तो जिले के कई हिस्सों में दो दिन बारिश का दौर जारी रहा. इस बारिश से खेतों में खड़ी मक्का ,उड़द और मूंग की फसलों में बड़ा नुकसान हुआ है.

भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थापित मॉनसून कंट्रोल रूम के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक मॉनसून की 70.2% बारिश हो चुकी है. जिले में औसत बारिश 616 मिलीमीटर होती है, अभी तक जिले में 432 मिलीमीटर बारिश हुई है. कोटडी उपखंड क्षेत्र किसान भैरुलाल जाट ने बताया कि काश्तकार को नुकसान हुआ है. फसलें इस हद तक बर्बाद हो गई हैं कि ट्रैक्टर की जुताई और खाद-बीज का खर्च भी निकलना मुश्किल है. ऐसे में खर्चापूर्ति के लिए सरकार से मुआवजे की उम्मीद है. 

Advertisement

एक अन्य किसान दिनेश ने बताया कि मॉनसून की शुरुआत में बहुत कम बरसात होने के कारण मक्का की फसल सूख गई थी. सिंचाई के सहारे फसलों को बचाया गया. अब तेज हवा और बरसात के कारण परी हुई तैयार फसलें बर्बाद हो गई हैं. वहीं, जंगली सूअर भी फसलों को तबाह कर रहे हैं. ऐसे में आर्थिक मदद के लिए किसानों की सरकार से मुआवजे की गुहार है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement