Advertisement

Frosting Effect on Potato: आलू की फसल को बर्बाद कर सकता है पाला, बचाने के लिए करें ये उपाय

कई फसल ज्यादा ठंड नहीं सहन कर पाती हैं और खराब होने लगती हैं. सबसे ज्यादा नुकसान आलू की फसल को होता है. ठंड लगने की वजह से आलू को झुलसा रोग लग जाता है, जिससे पूरी की पूरी फसल चौपट हो जाती है.

Frosting Effect on Potato Frosting Effect on Potato
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का सितम जारी है और तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. देश की इसी हिस्से में बड़े पैमाने पर आलू की खेती होती है. इतने ठंड में थोड़ी सी भी लापरवाही बरतने पर आलू की फसल को पाला मार सकता है. हालांकि किसान थोड़ी सी सूझबूझ अपनाकर अपनी मेहनत बर्बाद होने से बचा सकते हैं.

Advertisement

नियमित अंतराल पर करें सिंचाई

कई फसल ज्यादा ठंड नहीं सहन कर पाती हैं और खराब होने लगती हैं. सबसे ज्यादा नुकसान आलू की फसल को होता है. ठंड लगने की वजह से आलू को झुलसा रोग लग जाता है, जिससे पूरी की पूरी फसल चौपट हो जाती है. हालांकि, नियमित अंतराल पर सिंचाई करते रहने से आलू की फसल पाले से बच सकती है.

फसल को प्लास्टिक की चादर से ढकें

आलू को ठंड से बचाने के लिए फसल के ऊपर प्लास्टिक की चादर डाल सकते हैं. हालांकि, रात के वक्त ही फसल को चादर से ढकें क्योंकि उसी वक्त तापमान में ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है. ऐसे में इस तरकीब को अपनाने से आलू की फसल को पाले से बचाया जा सकता है. वहीं, दिन में तापमान में इजाफा होता है, तब चादर को हटा दें. फसल को सूरज की रोशनी अवशोषित करने दें.

Advertisement

फसल पर लकड़ी के राख का कर सकते हैं छिड़काव

अगर तापमान ज्यादा गिर गया है तो लकड़ी की राख का भी फसल पर छिड़काव किया जा सकता है. ऐसा करने से आलू की फसल को थोड़ी गर्मी मिल जाती है और फसल को पाला लगने की संभावना कम हो जाती है. इसके अलावा सड़े हुए छाछ का उपयोग कीटनाशक के तौर पर कर सकते हैं. ये भी फसल को पाले से बचाने का काम करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement