Advertisement

झारखंड के देवघर में 10 दिनों से लगातार बारिश, सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को लगी चपत

झारखंड के देवघर में पिछले दस दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. एक किसान ने बताया कि उसे एक लाख रुपये की चपत लग चुकी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • देवघर,
  • 20 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • देवघर में 10 दिनों से लगातार बारिश
  • हरी सब्जियों को पहुंच रहा नुकसान
  • एक किसान को लाख रुपये की लगी चपत

झारखंड के देवघर जिले में पिछले 10 दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. इस महीने लाखों रुपये की हरी सब्जियां खेतों में सड़कर बर्बाद हो गई हैं.

झारखंड के देवघर जिले में लगातार दस दिनों से हो रही बारिश ने एक तरफ जहां आम लोगों के जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है तो वहीं किसानों को भी खून के आंसू रोने के लिए मजबूर कर दिया है. लगातार बारिश से किसानों की सब्जी की खेती भी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है.

Advertisement

ऐसा ही एक मामला देवीपुर प्रखंड के कुल्हाड़िया गांव में देखने को मिला, जहां हो रही बारिश ने लाखों रुपये की सब्जी की खेती को बर्बाद कर दिया. गांव के एक किसान दीपू कुमार ने बताया कि सब्जी जैसे झींगा, नेनुआ, भिंडी, कद्दू आदि खेत में ही पानी की वजह से सड़कर खत्म हो रही हैं. वहीं, लगाई गई लत्तर और भिंडी के गाछ भी गल कर खत्म हो गए हैं.

इससे तकरीबन एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, किसान इस क्षति पूर्ति की मांग सरकार से कर रहे हैं. बताते चलें कि पहले कोविड-19 महामारी ने लोगों को परेशान कर रखा था तो वहीं अब लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों के साथ-साथ रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले लोगों और किसानों की कमर तोड़कर रख दी है.

(इनपुट-शैलेंद्र मिश्रा)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement