Advertisement

Chia Seeds Farming: 20 हजार की लागत में 6 लाख तक कमाई, चिया सीड्स की खेती से किसान को बढ़िया मुनाफा

नांदेड़ के शिवाजी तमशेट्टे के पास 8 एकड़ कृषि योग्य भूमि है. दो सालों से वह खेती कर रहे हैं.  पिछले साल उन्होंने सात एकड़ में चना लगाया था. इस दौरान उन्होंने 65 हजार रुपये खर्च किए थे. इसमें उन्हें तकरीबन 90 हजार रुपये की आय हुई. उम्मीद के मुताबिक आय नहीं होने पर उन्होेंने इस बार चिया सीड्स लगाने का फैसला किया.

Chia Seeds Farming Chia Seeds Farming
aajtak.in
  • नांदेड़,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

कपास से लेकर प्याज की खेती करने वाले किसान परेशान हैं. इन फसलों पर रेट मिलना मुश्किल हो गया है. कोई भी व्यापारी किसानों से 4 रुपये किलो में भी प्याज खरीदने को तैयार नहीं है. इन सबके बीच नांदेड़ जिले के मुखेड तहसील के चांडोला गांव के किसान शिवाजी तमशेट्टे अमेरिकी चिया बीज की खेती से बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. 

बाजार में मांग अधिक 

Advertisement

शिवाजी तमशेट्टे को महज ढाई एकड़ में 11 क्विंटल तक की उपज मिली है. प्रति क्विंटल उन्हें 70 हजार तक का मुनाफा हासिल हो रहा है. चिया सीड्स कम लागत में अधिक उपज देने वाली फसल है. इसका उपयोग दवा के रूप में अधिक किया जाता है. इसलिए बाजार में इसकी मांग भी अधिक है. 

चने की खेती में कम मुनाफे के चलते शुरू की चिया सीड की खेती

मुखेड तहसील के चांडोला गांव के किसान शिवाजी तमशेट्टे के पास कुल आठ एकड़ कृषि योग्य भूमि है. दो सालों से वह खेती कर रहे हैं.  पिछले साल उन्होंने सात एकड़ में चना लगाया था. इस दौरान उन्होंने 65 हजार रुपये खर्च किए थे. इसमें उन्हें तकरीबन 90 हजार रुपये की आय हुई. उम्मीद के मुताबिक आय नहीं होने पर उन्होेंने इस बार चिया सीड्स लगाने का फैसला किया.

Advertisement

सिर्फ 20 हजार रुपये की लागत

शिवाजी तमशेट्टे ने मध्य प्रदेश से साढ़े सात किलो चिया बीज खरीदा. ढाई एकड़ में इसकी बुवाई कर दी. इस दौरान 20 हजार रुपये खर्च हुए. फसल की 7 से 8 बार सिंचाई भी की. बुवाई के बाद फसल पर किसी भी प्रकार के खाद का छिड़काव करने या लगाने की आवश्यकता नहीं होती है. इसकी फसल को जानवर भी नहीं खाते. इसके अलावा इस फसल में रोग लगने की भी संभावनाएं कम होती हैं.

5 से 6 लाख रुपये की कमाई

शिवाजी तमशेट्टे कहते हैं कि इस एक क्विंटल में 70,000 रुपये का मुनाफा होता है. ढ़ाई एकड़ में उन्हें 8 से 11 क्विंटल तक उपज हासिल होती है. इससे उन्हें 5 से 6 लाख रुपये कमाई है. बता दें कि "चिया सीड" का उपयोग मधुमेह, रक्तचाप, हृदय रोग और सौंदर्य उपचार में भी किया जाता है.  इसलिए दवा कंपनियों की तरफ से इसकी डिमांड ज्यादा है. इन बीजों का इस्तेमाल वजन घटाने के लिए भी किया जाता है. 

(नांदेड़ में कुवरचंद मंडले की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement