Advertisement

किसानों के लिए मिसाल बने ये दो सगे भाई, अनार की खेती में कमाया 90 लाख का मुनाफा

महाराष्ट्र के सतारा जिले के रहने वाले अमोल अहिरेकर और चंद्रकांत अहिरेकर पास कुल 42 एकड़ खेत है. 20 एकड़ में वह अनार की खेती करते हैं. इसमें से 8 एकड़ में लगाए गए अनार के पेड़ों पर फल आए थे. इससे उन्हें 80 से 90 लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल हुआ.

pomegranate farming pomegranate farming
वसंत मोरे
  • बारामती,
  • 14 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटन तालुका के दो सगे भाई अमोल अहिरेकर और चंद्रकांत अहिरेकर लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं.  इन दोनों भाइयों ने 8 एकड़ में अनार की खेती कर तकरीबन 80 से 90 लाख रुपये का मुनाफा हासिल किया है. दोनों भाई खुद तो बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं, साथ ही 25 से 30 महिलाओं को रोजगार भी दे रहे हैं.

Advertisement

80 टन से ज्यादा अनार का उत्पादन

अहिरेकर परिवार के पास कुल 42 एकड़ खेत है. 20 एकड़ में वह अनार की खेती करते हैं. इसमें से 8 एकड़ में लगाए गए अनार के पेड़ों पर फल आए थे. कुल 2200 पौधों पर 300 ग्राम से लेकर 700 ग्राम तक अनार के फल लदे हुए थे. 8 एकड़ में 80 टन से ज्यादा अनार का उत्पादन हुआ है. इस अनार को वह देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ नेपाल और बांग्लादेश में भी निर्यात कर रहे हैं.

डेढ़ एकड़ जमीन से की थी अनार की खेती की शुरुआत

अहिरेकर परिवार के पास पुरखों की  डेढ़ एकड़ जमीन थी. 1996 मे उन्होंने पहली बार इस डेढ़ एकड़ जमीन में अनार की फसल लगाई. इससे उन्हें लाखों का मुनाफा हासिल हुआ. इन पैसों से उन्होंने 4 एकड़ जमीन खरीदी. उस 4 एकड़ में फिर अनार के पौधे लगाए. इससे भी उन्हें लाखों का मुनाफा हासिल हुए. मुनाफा बढ़ने के साथ-साथ अहिरेकर परिवार जमीन खरीदता गया. अब उनके पास खेती के लिए 42 एकड़ जमीन है. 20 एकड़ में अनार की फसल है. वहीं, 22 एकड़ में वे गन्ने की खेती कर रहे हैं.

Advertisement

अहिरेकर परिवार से प्रभावित हुए शरद पवार

आहिरेकर परिवार पिछले कई वर्षों से अनार की फसल अच्छे आने के बाद अनार के फल लेकर पूर्व कृषी मंत्री शरद पवार से मुलाकात करते थे. इस साल भी उन्होने शरद पवार से पुणे मे मुलाकात की और उन्हे अनार के फल भेंट दिए. 700 ग्राम का अनार देखकर शरद पवार प्रभावित हुए. शरद पवार ने दो घंटे तक दोनों भाइयों से बातचीत की. पूरे परिवार और खेती के बारे में बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने आहिरेकर परिवार को ईरान में अनार निर्यात करने की सलाह दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement