Advertisement

Organic Farming: केंचुआ खाद तैयार कर रहा हरियाणा का यह किसान, हर महीने कमाता है डेढ़ लाख रुपये

Organic Farming Profit: देश और प्रदेशों की सरकार ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे रही है. सरकार की इस मुहिम को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किसान अब आगे आकर खेती की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है.

केंचुआ खाद केंचुआ खाद
aajtak.in
  • रेवाड़ी,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • किसान को यह आइडिया यूट्यूब चैनल से मिला
  • कई राज्यों में जाती है रेवाड़ी के किसान की केंचुआ खाद

Kechua Khad: देश और प्रदेशों की सरकार ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे रही है. सरकार की इस मुहिम को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किसान अब आगे आकर खेती की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है.

हरियाणा के रेवाड़ी के गांव नांगल मूंदी का किसान भी पिछले दो वर्षों से ऑर्गेनिक खेती के लिए केंचुआ खाद तैयार कर देश के कई राज्यों को भेज रहा है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात व हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में होने वाली सप्लाई के साथ ही दूर-दूर से किसान केंचुआ खाद बनाने का प्रशिक्षण के लिए भी यहां पहुंच रहें है. किसान कुलजीत यादव की कमाई हर महीने एक से डेढ़ लाख रुपये तक हो जाती है.

Advertisement

किसान कुलजीत यादव का कहना है कि यूरिया के इस्तेमाल से भूमि की पैदावार घटने के साथ ही लोगों की सेहत भी दिन प्रति दिन खराब हो रही है, जिसको अब ऑर्गेनिक खेती से ही सुधारा जा सकता है. देश के अन्य किसानों को इसकी जानकारी देकर मन को सकून मिलता है.

Kenchua Khad

ऑर्गेनिक खेती के लिए केंचुआ खाद बनाने के साथ ही यहां देशी कीटरोधक भी तैयार किया जाता है, जो फसल में होने वाली बीमारियों व फूल झड़ने जैसी समस्या के साथ ही फसल की पैदावार में भी बढ़ोतरी करता है. इसके बनाने के लिए आंकड़ा, नीम, धतूरा, कनेर, विलायती आंकड़ा, सदाबहार, एलोवीरा, तंबाकू, लाल या हरीमिर्ची, कटेली, अस्कंध व अरंडी के पत्तों सहित 35 प्रकार की जड़ीबूटियों को मिलाकर एक लिक्विड स्प्रे तैयार किया जाता है. 

इस देशी तरिके के बनाए गए कीटनाशक का फसल पर छिड़काव करने से पौधों में होने वाली सभी तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलने के साथ ही फूल झड़ने जैसी समस्याओं से भी निजात मिलती है. एक बॉटल लिक्विड 30 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ फसल में छिड़काव करने से फूलों का झड़ना बंद करने के साथ ही प्रोडक्शन को बढ़ाने में कारगर है.

Advertisement

(रिपोर्ट- देशराज सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement