Advertisement

Lavender Farming: सेब के बाग में लैवेंडर की खेती से जबरदस्त कमाई, इस महिला ने बताया खेती का तरीका

Lavender Farming: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा गांव में एक सेब के बाग में लैवेंडर के फूल उगाने का नया तरीका खोजा है. दरअसल, यहां रहने वाली महिला सेब के खेतों में ही लैवेंडर की भी खेती कर रही है.

Lavender Farming: लैवेंडरी की खेती करने वाली शाहीन शादाब (Pic Credit: मोहम्मद इकबाल)) Lavender Farming: लैवेंडरी की खेती करने वाली शाहीन शादाब (Pic Credit: मोहम्मद इकबाल))
अशरफ वानी
  • पुलवामा,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • सेब के बागों में लैवेंडर के फूल उगा रही महिला
  • वर्ष 2014 से कर रही है लैवेंडर की खेती

किसान अब पारंपरिक खेती के अलावा नई फसलों की खेती कर रहे हैं. लैवेंडर के फूलों की बाजार में अच्छी मांग है, साथ ही इन्हें अच्छे मुनाफे पर बेचा जा रहा है. लैवेंडर (Lavender Crop) की खुशबू मन को तो सुकून देती ही है साथ ही लैवेंडर औषधीय और कॉस्मेटिक उत्पादों में भी इस्तेमाल किया जाता है. कश्मीर की महिला शाहीन शादाब ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा गांव में एक सेब के बाग में लैवेंडर के फूल उगाने का नया तरीका खोजा है.

Advertisement

दरअसल, महिला के पास लगभग 50 एकड़ सेब का बाग है और महिला ने सेब के पौधों के बीच की खाली जगह में लैवेंडर की फसल की खेती शुरू की है. ये जगह वैसे भी किसान खाली छोड़ देते हैं. इस जगह का इस्तेमाल कर महिला ने यहां लैवेंडर की खेती शुरू कर दी है. बता दें कि शाहीन वर्ष 2014 से लैवेंडर की खेती कर रही हैं. अपने इस तरीके से महिला संतुष्ट होने के साथ ही कई गुना अधिक कमाई भी कर रही हैं. अब इस क्षेत्र के बाकी किसान भी अपनी आय बढ़ाने के लिए खेती की उसी तकनीक को अपना रहे हैं.


बता दें कि केंद्र सरकार की संस्था CSIR एरोमा मिशन के तहत लैवेंडर की खेती को बढ़ावा दे रही है. इसकी खेती का तरीका वैसा ही है, जैसा लेमनग्रास के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मध्य गर्म वातावरण में इसे लगाया जाता है. इसे लगाने के पांच से छह महीने बाद इसकी कटाई की जाती है. 

Advertisement

इसकी खेती के लिए रेतीली दोमट मिट्टी की जरूरत होती है. साथ ही इस मिट्टी का पीएच 5.8 और 8.3 के बीच का होना चाहिए. गौरतलब है कि लेमनग्रास की ही तरह लैवेंडर का भी तेल निकाला जाता है. इसलिए यह बाजार भी आपको आसानी से मिल जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement