Advertisement

सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को सब्सिडी दे रही राजस्थान सरकार, जानें कैसे करें आवेदन

राजस्थान के चार जिलों में सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाने की योजना शुरू की गई है.  इसके जरिए सोलर पंप लगवाने पर किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. तो चलिए जानते हैं कैसे मिलेगा लाभ.

Solar Pump Subsidy Solar Pump Subsidy
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की स्कीम चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही किसानों को खेती-किसानी के साथ-साथ सोलर पंप लगवाने के लिए भी सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है. इसी तरह राजस्थान सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए चार जिलों में सिंचाई के लिए सोलर पंप योजना शुरू की है. इस योजना के तहत किसानों को पंप लगाने पर सरकार सब्सिडी दे रही है. 

Advertisement

इन चार जिलों के किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
राजस्थान सरकार के इस योजना का लाभ हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर और अनूपगढ़ के किसानों को मिलेगा. इन चार जिलों में राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग की ओर से मरुस्थलीय इलाकों में सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाए जाएंगे. यह काम इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतर्गत किया जाएगा.

पंप लगवाने के लिए खर्च होंगे 180 करोड़ रुपये
सरकार की इस परियोजना पर करीब 180 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. परियोजना के जरिए अगर कोई किसान सोलर पंप लगाते हैं तो उनको 60 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. इसके अलावा 40 प्रतिशत खर्च किसानों को करना होगा. अगर कोई किसान आर्थिक रूप से कमजोर है तो वे बैंक से लोन लेकर भी सोलर पंप लगवा सकता है. किसान अपनी तरफ से खर्च की जाने वाली राशि में से 30 प्रतिशत राशि तक बैंक से लोन ले सकते हैं.

Advertisement

किसानों का इतना आएगा खर्च

  • 3 एचपी सरफेस डीसी के पंप के लिए-80740 रुपये 
  • 3 एचपी सरफेस एसी के पंप के लिए -80603 रुपये
  • 3 एचपी सबमर्सिबल डीसी के पंप के लिए-80740 रुपये
  • 3 एचपी सबमर्सिबल एसी के पंप के लिए- 80603 रुपये
  • 5 एचपी सरफेस डीसी के पंप के लिए- 112740 रुपये 
  • 5 एचपी सरफेस एसी के पंप के लिए-112548 रुपये
  • 5 एचपी सबमर्सिबल डीसी के पंप के लिए- 112740 रुपये
  • 5 एचपी सबमर्सिबल एसी के पंप के लिए- 112548 रुपये
  • 7.5 एचपी सरफेस डीसी के पंप की कृषक हिस्सा- 159340 रुपये
  • 7.5 एचपी सरफेस एसी के पंप की कृषक हिस्सा- 159069 रुपये
  • 7.5 एचपी सबमर्सिबल डीसी के पंप की कृषक हिस्सा-159340 रुपये
  • 7.5 एचपी सबमर्सिबल एसी के पंप की कृषक हिस्सा-159069 रुपये

इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप किसान जल संसाधन विभाग के सभी सेक्शन कार्यालयों या कृषि विशेषज्ञ भूपेश अग्निहोत्री (मोबाइल नंबर 8769933262) से संपर्क कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement