Advertisement

औषधीय गुण और स्वाद में मजेदार, झारखंड में पहली बार तैयार हुई काले आलू की फसल

आलू किसी भी परिवार की हर रोज की जरूरत है लेकिन ये जमीन के नीचे होता है इसलिए इसमें कार्बोहाइड्रेट, फैट और शुगर सभी तत्व मौजूद होते हैं. इसलिए सेहत का ध्यान रखने वाले लोग इससे किनारा करना चाहते हैं. अब इस परेशानी का उपाय आ गया है.

Black potato Black potato
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है. किसी भी सब्जी में मिलकर आलू  उसके स्वाद को कई गुणा बढ़ा देता है. किसी भी परिवार की ये हर रोज की जरूरत है लेकिन आलू जमीन के नीचे होता है इसलिए इसमें कार्बोहाइड्रेट, फैट और शुगर सभी तत्व मौजूद होते हैं. लिहाजा अब ज्यादातर बढ़ते वजन या सेहत के प्रति सचेत और डायबिटीज के मरीजों का आलू से परहेज रहता है. हालांकि अब समोसा या आलू प्रेमियों को फिक्र करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

झारखंड के राजभवन में प्रयोग के तौर पर काले आलू की फसल तैयार की गई, जो कई औषधीय गुणों को समेटे हुए है. इसमें कैंसर से प्रतिरोध के गुण भी मौजूद हैं. एंटी ऑक्सीडेंट सामान्य आलू से तीन गुना है. लिहाजा स्वादिष्ट भी है और कई खूबियों से भरपूर भी है, जो मरीजों के भोजन का जायका बढ़ा देगा.

राजभवन की तरफ से बताया गया है कि इसकी पैदावार सामान्य आलू से भी ज्यादा होती है. ऐसे में ये आलू पैदा करने वाले किसानों के लिए भी खुशखबरी है. राजभवन के किचन गार्डन में इसे उगाया गया है.

ये आलू अमेरिका के एंडीज पर्वत क्षेत्र में पाए जाते है लेकिन राजभवन ने अपने किचन गार्डन में इसका फसल तैयार कर लिया है. इससे यहां के किसानों के लिए आलू के खेती की दिशा में एक नई संभावना भरे क्षेत्र के द्वार खोल दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement