Advertisement

महिला किसान ने गूगल-यूट्यूब से सीखी खेती, ये फल उगाकर कमा रही 5 लाख सालाना

वंदना सिंह आधे एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करती हैं. इस वर्ष उन्होंने 5 लाख का मुनाफा कमाया है. इसके अलावा वह स्ट्रॉबेरी की खेती में भी हाथ आजमा कर बढ़िया मुनाफा हासिल कर रही हैं. किसान वंदना सिंह ने बताती हैं कि उन्हें ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का विचार यूट्यूब से आया.

Dragon Fruit Culitvation Dragon Fruit Culitvation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

खेती-किसानी में नई-नई फसलों और तकनीकों के आने के बाद मुनाफे में इजाफा हुआ है. किसानी में महिलाएं भी दिलचस्पी लेने लगी हैं. मिर्जापुर की रहने वाली वंदना सिंह ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा रही हैं. वंदना सिंह के मुताबिक उन्होंने खेती-किसानी के गुण गूगल और यूट्यूब की मदद से सीखी.

इस वर्ष उन्होंने 5 लाख का मुनाफा

Advertisement

वंदना सिंह ने आधे एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करती हैं. इस वर्ष उन्होंने 5 लाख का मुनाफा कमाया है. इसके अलावा वह स्ट्रॉबेरी की खेती में भी हाथ आजमा कर बढ़िया मुनाफा हासिल कर रही हैं. वंदना सिंह बताती हैं कि ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती में पहले-दूसरे साल कम मुनाफा होता है, लेकिन तीसरे साल ये मुनाफा कई गुना बढ़ जाता है. वह  ड्रैगन फ्रूट का पौधा भी बेचती है, इसके 50 रुपये मिलते हैं. इसके अलावा इसका फल 400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है.

कहां से आया खेती-किसानी का विचार

किसान वंदना सिंह कहती हैं कि उन्हें ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का विचार यूट्यूब से आया. उन्होंने दिखा दिया कि महिला अब चूल्हा चौका से अलग खेती करके भी आत्मनिर्भर बन सकती है. ड्रैगन फ्रूट के साथ बीच में बची जमीन पर स्ट्रॉबेरी और हल्दी की खेती की जाती है, जिससे भी काफी मुनाफा मिलता है.

Advertisement

सम्मानित हो चुकी हैं वंदना सिंह

बता दें कि वंदना सिंह अपनी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित हो चुकी है. वह अपने क्षेत्र की महिलाओं के साथ-साथ अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं. वंदना सिंह की मेहनत इस बात का प्रमाण है कि अगर ठान लिया जाए तो किसी भी तरह के काम में सफलता हासिल की जा सकती है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement