Advertisement

पंजाब के हॉर्स शो में पहुंचा तीन करोड़ का घोड़ा, आप भी देखें इसकी खूबसूरत तस्वीरें

पंजाब के फरीदकोट में हॉर्स शो आयोजित किया गया है, जिसमें पंजाब के अलावा अन्य राज्य से करीब 200 से ज्यादा घोड़े-घोड़ियों ने हिस्सा लिया है. इस शो में शामिल घोड़ों की कीमत लाखों से लेकर करोड़ तक है.

Horse Show at Faridkot Horse Show at Faridkot
प्रेम पासी
  • फरीदकोट,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

एक कहावत है कि शौक पूरे करने की कोई कीमत नहीं होती. पंजाब के फरीदकोट में चल रहे हॉर्स शो में ये बात सच होती हुई दिखाई देती है. पंजाब में राजा-महाराजा के समय से घोड़े पालने का रिवाज रहा है, लेकिन अब घोड़े पालने का शौक सहायक धंधे में बदल गया है. पंजाब में चल रहे हॉर्स शो में घोड़ों की कीमत लाखों से लेकर करोड़ों तक है. यही वजह है कि लोग इन घोड़ों को सहायक धंधे के तौर पर भी अपना रहे हैं. 

फरीदकोट में आयोजित किया गया हॉर्स शो
पंजाब के जिले फरीदकोट में 6वें हॉर्स शो का आयोजन करवाया गया है, जिसमें पंजाब के अलावा अन्य स्टेट से करीब 200 से ज्यादा घोड़े-घोड़ियों समेत नुकरा और मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों ने हिस्सा लिया है. इनके आपस में मुकाबले भी करवाए जा रहे हैं. इस हॉर्स शो में घोड़े की कीमत 3 लाख से 3 करोड़ तक है. वहीं इस मेले में काला कांटा, बाहुबली, रुस्तम और पदल जैसे नामी घोड़े हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में लग चुकी है. चार दिन तक चलने वाले इस हॉर्स शो में विजेता घोड़े के मालिकों को कार और मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया गया. 

Advertisement



पदम घोड़े के मालिक जसपाल सिंह ने बताया कि उनके घोड़े की कीमत तीन करोड़ रुपये लग चुकी है, मगर उन्होंने उसे नहीं बेचा. इस बेशकीमती घोड़े की खासियत यह है कि इस पर एक भी दाग नहीं है. वहीं पदम की उम्र चार साल है और पंजाब के सभी घोड़ों से इसकी ऊंचाई ज्यादा है. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी इस घोड़े को खरीद कर ले गए थे और उनका ये घोड़ा कमाओ पूत है. वहीं इसकी डाइट भी काफी स्पेशल है. 



इस हॉर्स शो के ऑर्गनाइजर सरदार कुशलदीप सिंह ढिल्लों, जो पूर्व विधायक भी हैं. उन्होंने बताया कि हर साल फरीदकोट में हॉर्स शो होता है, जो स्टेट लेवल का होता है. इस बार यह छठा हॉर्स शो है, जिसमें मारवाड़ी और नुकरे घोड़े का हॉर्स शो करवाया गया. इसमें 200 के करीब घोड़ों ने हिस्सा लिया है. पहले यह सिर्फ पंजाबियों का शौक था, लेकिन अब घोड़ा पालन एक धंधा भी बनता जा रहा है. नुकरे और मारवाड़ी घोड़े की कीमत लाखों से लेकर करोड़ तक होती है, जिसकी वजह से आज यह एक बेहतर बिजनेस बनता जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement