Advertisement

राजस्थान: पशुओं में फैल रहा लंपी स्किन वायरस, जानवरों की मौत से पशुपालक परेशान

Virus in Animals: एक तरफ इंसानों में जहां कोरोना वायरस का कहर बरपा है तो वहीं अब जानवरों पर लंपी स्किन वायरस अटैक कर रहा है. राजस्थान के बाड़मेर जिले में यह वायरस गाय, बैल समेत कई पशुओं को अपनी चपेट में ले रहा है, जिसके चलते संक्रमित जानवरों की मौत भी हो रही है. इसमें सबसे ज्यादा आंकड़ा गौवांश का है.

Lampi Virus in Cow Lampi Virus in Cow
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • लंपी वायरस का असर सबसे ज्यादा गौवंश पर
  • लंपी वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं

Lumpi Virus in Cows: देशभर में एक तरफ जहां इंसानों में कोरोना वायरस का कहर बरप रहा है तो वहीं, दूसरी ओर जानवर भी खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं. राजस्थान के बाड़मेर जिले में पशुओं में लंपी स्किन नामक वायरस तेजी से फैल रहा है. इस वायरस से गाय, बैल, समेत अन्य पशुओं बीमार होते जा रहे हैं, जिसमें एक संक्रमित पशु के समीप आने पर लगातार अन्य पशु भी संक्रमित हो रहे हैं.

Advertisement

इस वायरस का सबसे ज्यादा असर गायों पर नजर आ रहा है. प्रतिदिन गौवंश की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए पथमेड़ा गौ चिकित्सालय के अंतगर्त पशु पालकों और कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर से संक्रमित पशुओं का इलाज करने और वायरस की रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग की है.

कमेटी ने की बीमारी का इलाज ढ़ूढने की मांग

कमेटी के अनुसार, इन दिनों बाड़मेर सहित पूरे मारवाड़ इलाके में रोजाना सैकड़ों गौवंश इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. चिंता की बात यह भी है कि इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है. जिसकी वजह से पशु पालकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. कमेटी की मांग है कि इस बीमारी का इलाज जल्द ढ़ूढा जाए और पशुओं के इलाज की तैयारी शुरू की जाए.

ऐसे होती है लंपी वायरस से पशुओं की मौत

Advertisement

लंपी स्किन वायरस नामक ये बीमारी कमजोर पशुओं में तेजी से फैल रहा है. इस वायरल से संक्रमित होने के बाद पहले पशुओं में बुखार के लक्षण आते हैं और फिर त्वचा में गांठे पड़ने लगती हैं. इससे पशु चरना और पानी पीना बंद कर देते हैं. जिससे उसकी मौत हो जाती है. इस बीमारी से अभी सबसे ज्यादा मौत गायों की हुई है.

वायरस को लेकर चिकित्सालय महासचिव ने क्या कहा?

पथमेड़ा गौ चिकित्सालय महासचिव आनंद पुरोहित का कहना है कि लंपी स्किन वायरस बाड़मेर में लगातार गौवंश पर फैलता नजर आ रहा है. जिसका कोई इलाज भी नहीं है. दूसरी और कमेटी के सदस्य रमेश सिंह इंदा का कहना है कि इस बीमारी का जल्द से जल्द इलाज ढ़ूढा जाना चाहिए नहीं तो मरने वाले पशुओं की संख्या बढ़ सकती है. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement