Advertisement

देश का सबसे वजनी बकरा, 15 लाख रुपये कीमत! ऐसे होती है देखभाल

मध्य प्रदेश के भोपाल में इन दिनों एक बकरा लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस बकरे का नाम किंग रखा गया है. इसका वजन 176 किलो है. इस बकरे के मालिक का दावा है कि ये देश का अब तक का सबसे वजनी बकरा है.

King Goat King Goat
इज़हार हसन खान
  • भोपाल,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

बकरा ईद के त्यौहार में अभी भी दो महीने से ज्यादा का वक्त बाकी है. हालांकि, बकरा पालन करने वाले किसानों के लिए उनके व्यापार सीजन की शुरुआत अभी से हो गई. भोपाल के एक बकरा पालक ने अपने गोट फार्म में 176 किलो वज़नी बकरा पालकर तैयार किया है. उसने बकरे का नाम किंग रखा है. इस बकरे की ऊंचाई 3 फीट 7 इंच है. किसान ने इसकी कीमत तकरीबन 15 लाख रुपये रखी है. यह देश का अब तक का सबसे बड़ा और वजनी बकरा माना जा रहा है.

Advertisement

2 साल 6 महीने है बकरे की उम्र

दरअसल भोपाल के आनंदपुरा कोकता निवासी सुहेल अहम इब्राहिम बकरा पालन करते हैं. वह अपने गोट फार्म पर विभिन्न नस्लों के बकरों को पालते हैं और उनका व्यापार करते हैं. इस बार उन्होंने जिस बकरे को तैयार किया है उसका वजन 176 किलो है. इसकी उम्र 2 साल और 6 महीने की है. गोट फार्म के मालिक का दावा है कि ये देश का अब तक का सबसे भारी और बड़ा बकरा है.

पिछले साल टाइटन नाम का बकरा हुआ था मशहूर

साल 2022 में भोपाल में टाइटन नाम का एक बकरा बहुत मशहूर हुआ था जिसकी कीमत सात लाख रुपये लगी थी. इस बकरे को भोपाल पहुंचे एक शख्स ने खरीदा था. उस वक्त यह बकरा देश का सबसे महंगा साबित हुआ था. अब इस बकरे की जगह किंग बकरे ने ले ली है.

Advertisement

ऐसे किया जाता है देखभाल

गोट फार्म के मालिक सुहेल अहम इब्राहिम बताते हैं कि  किंग बकरे को नहलाने के लिए शैंपू और टॉनिक का इस्तेमाल किया जाता है. गर्मी से बचाने के लिए उसके लिए दो कूलर लगाए गए हैं. ठंड से बचाने के लिए हीटर लगाए जाते हैं. वहीं, जहां पर किंग बैठता है, उसके नीचे बुरादा बिछाया जाता है ताकि उसे ठंड ना फील हो. इस बकरे को रोज सुबह-शाम दो लीटर दूध पीने को दिया जाता है. इसके अलावा यह रोजाना डेढ़ किलो चना खा जाता है. साथ ही इसे शहद और पिंड खजूर भी खाने को दिया जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement