Advertisement

तालाब नहीं, खेत में पालता है मछली, कमाई ₹2.50 लाख; पूरा कर्ज भी कर दिया चुकता

Kisan Success Story: नरसिंहपुर जिले के रहने वाले चिंटू सिंह सिलावट पहले परंपरागत तरीके से खेती करते थे. फिर, उन्होंने में बायोफ्लाक तकनीक से अपने खेत में कम जगह पर गोल टैंक बनाकर मछली पालन की शुरुआत की. इससे उन्हें सालाना 2.50 लाख रुपये का मुनाफा हो रहा है.

10 गुना बढ़ गया किसान का मुनाफा. 10 गुना बढ़ गया किसान का मुनाफा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में मछली पालन आमदनी का एक बढ़िया स्रोत उभर कर आया है. बड़ी संख्या में ग्रामीण मछली पालन से अपनी आय में इजाफा कर रहे हैं. नरसिंहपुर जिले के जमुनिया के रहने वाले चिंटू सिंह सिलावट अपने खेत में मछली पालन कर सालाना 2.50 लाख रुपये तक का अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. 

10 गुना बढ़ गया किसान का मुनाफा

चिंटू सिंह सिलावट पहले परंपरागत तरीके से खेती करते थे. फिर, उनके मन में बायोफ्लाक तकनीक से अपने खेत में कम जगह पर गोल टैंक बनाकर मछली पालन करने का विचार आया. उन्होंने अपने खेत में कम जगह पर गोल टैंक बनाकर मछली पालन कर रहे हैं. इससे  उनकी आमदनी परंपरागत खेती से 10 गुना बढ़ गई है. फिलहाल, गांव के अन्य लोग भी चिंटू सिंह प्रेरित होकर अपने खेतों में मछली पालन से बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. 

Advertisement

सरकार से मिला 7 लाख का लोन

चिंटू सिंह सिलावट को 2020 के पहले उन्हें अपने 3 एकड़ खेत में सालभर मेहनत करने के बाद सिर्फ 25 से 30 हजार रुपये की सालाना आय हो पाती थी. मछली पालन का विचार आने के बाद उन्होंने मत्स्य पालन विभाग से बायोफ्लॉक तकनीक की जानकारी ली. साथ ही इस तकनीक के तहत बनने वाले टैंक को लेकर उन्हें सरकार की तरफ से 7 लाख रुपये का लोन भी मिला. इसमें उन्हें 4 लाख की सब्सिडी मिली. फिलहाल वह फंगेसियस एवं तिलापिया प्रजाति की मछलियों का पालन कर रहे हैं.

सालाना 2.50 लाख का मुनाफा

 चिंटू सिंह सिलावट के मुताबिक उन्हें बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालन करने से एक साल में करीब 2.50 लाख रुपये की आमदनी हो जाती है. उन्होंने अपना बैंक ऋण भी चुका दिया है. इसके अलावा वह चिंटू सिंह पोल्ट्री फार्म से भी हर माह 30 से 40 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement