Advertisement

गाय-भैंस के आहार में ये दो चीज मिलाने से होते हैं गजब फायदे! जानें कैसे

ज्यादा दूध उत्पादन प्राप्त करने के लिए दुधारू पशुओं को स्वस्थ बनाए रखना बहुत जरूरी है. पशुपालक कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर ये काम आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए वह अपनी गायों और भैंसों की आहार में नमक और सरसों का तेल शामिल कर सकता है.

cow farming tips cow farming tips
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन आमदनी का सबसे बड़ा जरिया बन गया है. बड़ी संख्या में किसान गाय, भैंस, बकरी और भेड़ पालन की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. इन व्यवसायों को शुरू करने के लिए सरकार किसानों को आर्थिक मदद भी मुहैया कराती है. कई किसान पशुपालन शुरू तो कर देते हैं, लेकिन दुधारू पशुओं की सही तरीके से देखभाल नहीं कर पाने पर उन्हें नुकसान हो जाता है. हम यहां आपको बताएंगे किन घरेलू उपायों से आप अपनी गायें-भैसों को स्वस्थ रख सकते हैं. इसके अलावा उनमें दुग्ध उत्पादन की क्षमता कैसे बढ़ा सकते हैं. 

Advertisement

पशुओं के आहार में क्यों शामिल करें नमक?

शरीर में नमक की कमी के चलते इंसान की शरीर में आयरन, कॉपर, जिंक, आयोडीन, मैंगनीज, मैग्नेशियम, सेलेनियम समेत तमाम पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. इससे व्यक्ति कई तरह के रोगों का शिकार हो जाता है. ठीक इसी तरह की स्थिति से पशुओं को भी जूझना पड़ता है. विशेषज्ञों के मुताबिक नमक की कमी के चलते दुधारू पशु अक्सर बीमार नजर आते हैं और उनमें दूध देने की क्षमता कम हो जाती है. इसके अलावा नमक की कमी के चलते कई बार गायों और भैंसों की मौत भी हो जाती हैं.

भारतीय कृषि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली के पशु रोग अनुसंधान और निदान केंद्र के संयुक्त निदेशक डॉ केपी सिंह कहते हैं कि गाय और भैंसों के लिए नमक का आहार बहुत जरूरी है. इससे उनका पाचन तंत्र सही रहता है. पाचन प्रकिया बढ़िया होने के चलते भूख ज्यादा लगती है. इसके चलते दुधारू पशु स्वस्थ रहते हैं और उनमें दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है. अगर आप दुधारू पशुओं के दूध देने की क्षमता में इजाफा करना चाहते हैं तो उन्हें नियम से प्रतिदिन नमक का घोल देना चाहिए.

Advertisement

गाय और भैसों को सरसों की तेल देने के फायदे?

वहीं, दुधारू पशुओं को सरसों के तेल पिलाने को लेकर डॉ आनंद सिंह कहते हैं कि अस्वस्थ पशुओं को सरसों का तेल पिलाना फायदेमंद हो सकता है. सरसों के तेल में वसा की मात्रा अच्छी खासी होती है. जो शरीर को एनर्जी प्रदान करता है. ऐसे में जब गाय और भैंस के बच्चे पैदा होते हैं तो उन्हें सरसों का तेल पिलाया जा सकता है. इससे भैंस के बच्चों में विकास जल्दी होगा.

हालांकि, सरसों का तेल पशुओं को रोजाना देना फायदेमंद नहीं है. डॉ आनंद सिंह के मुताबिक, पशुओं को सरसों का तेल तभी दें, जब वह बीमार हों या एनर्जी लेवल डाउन हो. साथ ही पशुओं को एक बार में 100 -200 ML से ज्यादा तेल का सेवन नहीं करने देना चाहिए. हालांकि, अगर आपके भैंस या गायों के पेट में गैस बन गई है तो इस स्थिति में जरूर उन्हें 400 से 500 ML सरसो का तेल पीने को दिया जा सकता है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement