Advertisement

गाय-भैंस को नमक खिलाने से क्या बढ़ जाएगी दूध देने की क्षमता? यहां जानें

अगर आप पशुपालक हैं तो आपका ये जानना बेहद जरूरी है कि नमक का सेवन पशुओं के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है. पशु विशेषज्ञों के अनुसार, नमक की कमी से आपकी गाय और भैसों की मौत भी हो सकती हैं.

Salt diet can increase the milk production in cow and buffalo Salt diet can increase the milk production in cow and buffalo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • नमक के सेवन से पशु स्वस्थ रहते हैं
  • कई तरह के रोगों से होता है बचाव

Salt Diet For Cow And Buffalo: नमक में आयरन, कॉपर, जिंक, आयोडीन, मैंगनीज, मैग्नेशियम, सेलेनियम समेत तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये सभी तत्व इंसानी शरीर के लिए काफी जरूरी होते हैं. बता दें कि नमक की कमी इंसानों के अलावा पशुओं के लिए भी काफी घातक हो सकती है.

कई तरह के रोगों के दौरान डॉक्टर अक्सर नमक के सेवन की सलाह देते हैं. अगर आप पशुपालक हैं तो आपका ये जानना बेहद जरूरी है कि नमक का सेवन पशुओं के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है. पशु विशेषज्ञों के अनुसार, नमक की कमी से आपकी गाय और भैसों की मौत भी हो सकती हैं.

Advertisement

नमक के सेवन से पशु रहते हैं स्वस्थ
भारतीय कृषि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली के पशु रोग अनुसंधान और निदान केंद्र के संयुक्त निदेशक डॉ केपी सिंह कहते हैं कि दुधारू पशुओं के लिए नमक का आहार बहुत जरूरी है. ये गाय और भैंसों दोनों में पाचन क्रिया को बेहतर करता है. इससे पशुओं में भूख बढ़ती है. पशुओं में लार निकलने वाली क्रिया में सहायता मिलती है. जिससे पशु स्वस्थ रहते हैं. 

नमक की कमी से दूध देने की क्षमता में आती है कमी
बता दें कि अक्सर पशुपालक शिकायत करते हैं कि उनकी गाय और भैंसों के दूध देने की क्षमता कम हो गई है. ये उनके शरीर में नमक की कमी होने के चलते हो सकता है. अक्सर पशुओं के डॉक्टर कम दूध देने के वाले गाय और भैंसो के आहार में नमक की मात्रा बढ़ाने को कहते हैं. डॉ केपी सिंह भी बताते हैं कि नमक का घोल देने पर पशुओं में दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ जाती है. इसके अलावा समान्य तौर पर भी दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता बढ़ाने के लिए उनके आहार में नमक की मात्रा बढ़ा दी जाती है.

Advertisement

बता दें कि गाय व भैंस में मूत्र संबंधी रोग हो जाते हैं. इसके अलावा नमक की कमी की वजह से पशुओं की भूख भी कम हो जाती है.यदि भैंस के आहार में नमक की कमी होती है, तो कई रोगों का खतरा हो सकता है. ऐसे में पशुओं को नियम से प्रतिदिन नमक का घोल देना चाहिए.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement