Advertisement

Goat Farming: खुशखबरी! बकरी पालन पर 60% तक सब्सिडी दे रही सरकार, यहां जाकर करें आवेदन

Subsidy Goat Farming: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. समय-समय पर किसानों को फायदा पहुंचाने वाली योजनाएं भी लॉन्च की जा रही है. इसी कड़ी में बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा इस पर 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है.

Subsidy On Goat Farming Subsidy On Goat Farming
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • बकरी पालन में लागत बेहद कम
  • विशेषज्ञ भी देते हैं बकरी पालन की सलाह

Goat Farming: भारत के गांवों में खेती-किसानी के बाद पशुुपालन ही आय का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है. किसान गाय और भैंसों का दूध बेचकर बढ़िया मुनाफा कमाते हुए दिखते हैं. हालांकि, बकरी पालन का चलन अब भी ग्रामीणों के बीच उतना नहीं है. इसी कड़ी में किसानों के बीच बकरी पालन को बढ़ावा मिले इसके लिए बिहार सरकार इसपर 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है.

Advertisement

बता दें कि बिहार राज्य सरकार की ओर से समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना चलाई जा रही है. इसके तहत निजी क्षेत्रों में गोट फार्म खोलने के लिए राज्य सरकार की ओर से 10 बकरी+ 1 बकरा, 20 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकरा की क्षमता के अनुसार सब्सिडी उपलब्ध करा रही है. फिलहाल बिहार सरकार ने इस योजना के लिए तकरीबन 2 करोड़ 66 लाख रुपए का बजट रखा है.

कितनी दी जा रही है सब्सिडी
बिहार सरकार की पशुपालन विभाग की वेबसाइट के अनुसार बकरी पालन पर अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों को 60 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के लोगों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है.

20 बकरी + 1 बकरा योजना की अनुमानित लागत 2.05 लाख रुपए तय की गई है जिस पर सामान्य वर्ग को 50 प्रतिशत यानि 1.025 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा, जबकि अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग को 60 प्रतिशत यानि 1.23 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है. 40 बकरी+ 2 बकरा योजना की अनुमानित लागत 4.09 है।.इस पर समान्य वर्ग को 50 प्रतिशत सब्सिडी यानि 2.045 लाख रुपए सब्सिडी दी जाएगी. वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को 2.454 लाख रुपए का सब्सिडी मिलेगा.

Advertisement

यहां करें आवेदन

विशेषज्ञों के अनुसार किसानों को बकरी पालन में ज्यादा से ज्यादा दिलचस्पी दिखानी चाहिए. अन्य पशुओं के मामले में बकरियों को पालन मेें कम लागत आती है और मुनाफा भी ज्यादा होता है. ऐसे में इच्छुक किसान बकरी पालन योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए बिहार पशुपालन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement