Advertisement

यूपी को मिलेंगे 500 पशु एंबुलेंस, समय रहते गाय-भैंसों की बचाई जा सकेगी जान

लंपी वायरस के बाद सरकार पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर बेहद सतर्क है. ऐसे में पशुओं से संबंधित एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने मार्च तक उत्तर प्रदेश सरकार को 500 एंबुलेंस देने का फैसला किया है. 

Animal ambulance Animal ambulance
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

साल 2022 में लंपी वायरस से बड़े पैमाने पर पशुओं की मौत हुई थी. राजस्थान, हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश में भी इस वायरस ने भारी कहर मचा रखा था. आने वाले वक्त में दुधारू पशुओं को इस तरह की बीमारियों से बचाया जा सके. इसके लिए केंद्र सरकार ने मार्च तक उत्तर प्रदेश सरकार को 500 एंबुलेंस देने का फैसला किया है. 

Advertisement

अन्य राज्यों में भी है पशु एंबुलेंस सेवा

बता दें कि पशु एंबुलेस जैसी सेवा मध्य प्रदेश समेत कई  अन्य राज्यों में भी शुरू की जा चुकी है. इस तरह के फैसले किसानों के लिए वरदान साबित हो सकते हैं. गांव-देहात में सही वक्त पर इलाज नहीं मिलने पर कई दुधारू पशुओं की मौत हो जाती है. इसका सीधा असर पशुपालकों पर पड़ता है. ऐसे में आर्थिक संकट के चलते उनके सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो जाता है. 

समय रहते दुधारू पशुओं की बचेगी जान

इस एंबुलेस सेवा के शुरू होने के बाद गाय बिना किसी देरी के वेटेनरी हॉस्पिटल भेजी जा सकेंगी. इससे समय रहते दुधारू पशुओं की जान बचाई जा सकेगी. बता दें कि लंपी वायरस के बाद सरकार पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर बेहद सतर्क है. ऐसे में पशुओं से संबंधित एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं,

Advertisement

पशुपालन में निवेश पर उद्यमियों को 30 एकड़ जमीन मुफ्त

प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने उद्यमियों से कहा था कि यहां पानी की कमी नहीं है.  जल-जंगल जमीन भी है. कनेक्टिविटी, सेफ्टी और इलेक्ट्रिसिटी है. अगर उद्यमी पशुपालन में निवेश करते हैं तो हम उन्हें 30 एकड़ जमीन मुफ्त में देंगे. इसके साथ ही हम  500 देसी गाय भी फ्री में देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement