Advertisement

आसमान से बरसी आफत! उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से 300 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत

Goats Died in Uttarkashi: उत्तरकाशी जिले के खट्टू खाल क्षेत्र में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन सौ से अधिक भेड़ और बकरियों की मौत हो गई है. तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि आकाशीय बिजली ने किस तरह तबाही के निशान छोड़े हैं. जमीन पर मृत भेड़ और बकरियां पड़ी हैं.  

Goats Died Due to Lightning in Uttarkashi Goats Died Due to Lightning in Uttarkashi
ओंकार बहुगुणा
  • उत्तरकाशी,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज के बीच आसमान से आफत बरसी है. उत्तरकाशी के खट्टू खाल के जंगलों में शुक्रवार को आसमानी बिजली ने कहर बरपाया. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 300 से अधिक बकरियां मर गई हैं.  बिजली की चपेट में आकर मर गई 

उत्तरकाशी जिले के खट्टू खाल क्षेत्र में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन सौ से अधिक भेड़ और बकरियों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, भटवाड़ी प्रखंड के बारसू गांव निवासी संजीव रावत समेत अन्य पशुपालक अपनी भेड़-बकरियों को ऋषिकेश से उत्तरकाशी की तरफ लेकर जा रहे थे. तभी तेज बारिश के बीच खट्टू खाल गांव के जंगल में आकाशीय बिजली एक बड़े चीड़ पर गिर गई.

Advertisement

इस आकाशीय बिजली गिरने की घटना में करीब 350 छोटी-बड़ी भेड़ एवं बकरियों की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई. तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि आकाशीय बिजली ने किस तरह तबाही के निशान छोड़े हैं. जमीन पर मृत भेड़ और बकरियां पड़ी हैं.  

ग्रामीण जगमोहन रावत ने बताया कि भारी संख्या में पशु हानि हुई है. आपदा प्रबंधन ने आधिकारिक जानकारी दी कि घटना स्थल पर क्षति का आकलन करने के बाद जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement