Advertisement

80 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी, सितंबर के बाद भी गरीबों को मिलेगा मुफ्त अनाज

PM Garib Kalyan Anna Yojana Update: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले तीन महीने और यानी दिसंबर तक जारी रखने का निर्देश दिया है..वित्त मंत्रालय के मुताबिक इसे 3 महीने और बढ़ाने से करीब 45 हजा़र करोड़ रुपये का भार आएगा.

PM Garib Kalyan Anna Yojana PM Garib Kalyan Anna Yojana
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

PM Garib Kalyan Anna Yojana: कोरोना काल के दौरान उपजे संकट की वजह से साल 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत राशन रेखा के अंदर आने वाले लोगों  को 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति मुहैया कराया जाता है. बाद में इस स्कीम में उन गरीब परिवारों को भी जोड़ा गया, जिनके पास राशनकार्ड नहीं थी.  शुरुआत में योजना के तहत एक किलो चने की दाल और जरूरी मसालों की किट दी जाती थी. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार,  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना संशोधित रूप में तीन महीने और बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

वित्त मंत्रालय ने दिया ये सुझाव

दरअसल त्योहारों को देखते हुए केद्र सरकार इस योजना को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही थी.  वित्त मंत्रालय के मुताबिक तीन महीने योजना बढ़ाने से करीब 45 हजा़र करोड़ रुपये का भार आएगा. गरीबों को दिए जा रहे अन्न की मात्रा में कटौती किए जाने की चर्चा थी, फिलहाल इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.  रूस यूक्रेन युद्ध के चलते उपजे खाद्यान संकट और अन्य सब्सिडिज के चलते केंद्र सरकार पर आनाज की मात्रा में कटौती करने या इस योजना को बंद करने का दबाव है.

इस योजना से जुड़े हैं 80 करोड़ लोग

सरकार की लोकप्रिय इस योजना से 80 करोड़ के आसपास लोग जुड़े हुए हैं. इस योजना को मार्च 2022 में खत्म होना था. फिर इसे बढ़ाकर सितंबर तक कर दिया गया. सरकार के फैसले के बाद अब ये योजना दिसंबर तक जारी रहेगी.

Advertisement

किसानों को कहां मिलता है ये आनाज

इस योजना के तहत राशनकार्ड धारकों सभी को 5 किलो आनाज मिलता है. यह अनाज आपको राशनकार्ड पर हर महीने मिलने वाले अनाज से अलग होता है. यह राशन  उसी  उसी राशन की दुकान से मिलती है जहां से आप राशनकार्ड धारक आनाज लेते रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement