Advertisement

महाराष्ट्र के किसानों पर दोहरी आफत, बेमौसम बारिश से संकट में किसान

महाराष्ट्र के अकोला के किसानों को इस साल न जानें कितने मुश्किल दौर से गुजरना पर रहा है. इसी साल किसानों को दो बार नुकसान हो चुका है. पहले खरीफ फसल बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई थी और अब बरसात ने रबी का खेल बिगाड़ दिया.

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

किसान अपने और परिवार के जीवन यापन के लिए पूरी तरह फसल पर निर्भर रहते हैं. यही उनके जीवन का एक मात्र साधन है, लेकिन इसके लिए न जाने उन्हें किस-किस तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है. उन्हें सबसे बड़ी चिंता इस बात की रहती है कि इस बार प्रकृति का रुख क्या रहने वाला है. प्रकृति अपने समय के अनुसार नहीं काम करती है तो किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है. इस बार महाराष्ट्र में किसानों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है, बेमौसम बरसात से पूरी फसल बर्बाद हो गई.

Advertisement

महाराष्ट्र के अकोला में किसानों को एक साल के अंदर दोहरी मार झेलनी पड़ी है. किसान अभी खरीफ फसल के नष्ट होने से उबरे भी नहीं थे कि फिर से प्रकृति से परेशानी ने दस्तक दे दी. खेत में रबी फसलों की बुआई की गई थी, फसल अभी अंकुरित भी नहीं हुई थी कि बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया. बेमौसम बारिश के कारण रबी फसलों पर कीटों का प्रादुर्भाव हुआ. इस वजह से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. 

दोबारा बुआई की आई नौबत

किसानों पर रबी फसल की दोबारा बुआई करने का संकट आ गया है. लेकिन इसके लिए उन्हें पहले रबी फसल को रोटा रोलर से उखाड़ना पड़ेगा. क्योंकि इस क्रिया के बिना नई फसलों को नुकसान होने की संभावना बनी रहती है. इस बार किसान बेहद असमंजस में है कि क्या करें और क्या नहीं?

2023 किसानों के लिए बेहद दुखद

Advertisement

किसानों पर इस साल ये कोई नई आफत नहीं है. खरीफ फसल के समय भी बेमौसम बरसात से फसलों को भारी नुकसान हुआ था, और अब फिर एक नई आफत आ गई है. किसानों के लिए यह साल बेहद दुखद बीत रहा है. 

बरसात के कारण किटकों के उत्पन्न हाने से फसल को अगर नुकसान हुआ तो, किसानों पर बड़ी मुसीबत आ जाएगी. खरीफ के मौसम में फसलों के नष्ट होने से और अब रबी का मौसम लाभदायक नहीं रहने से किसान गहरे संकट में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement