Advertisement

क्या सरकार के खिलाफ फिर बिगुल फूंकेंगे राकेश टिकैत? 31 जनवरी को SKM का वादाखिलाफी दिवस

किसान नेता राकेश टिकैत फिर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खड़ा करने जा रहे हैं. वे 31 जनवरी को किसानों संग वादा खिलाफी दिवस मनाएंगे. उनका आरोप है कि केंद्र की तरफ से MSP पर कोई कमेटी नहीं बनाई गई है.

किसान नेता राकेश टिकैत किसान नेता राकेश टिकैत
राम किंकर सिंह/पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST
  • किसानों का दावा- MSP पर नहीं बनी कमेटी
  • किसानों के खिलाफ वापस होने थे मामले, नहीं हुआ अमल
  • लखीमपुर मामले में सरकार ने टेनी को बचाया

केंद्र की मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लेकर किसान आंदोलन को तो समाप्त कर दिया, लेकिन राकेश टिकैत की सक्रियता अभी भी कम नहीं हुई है. वे लगातार केंद्र पर दवाब बना रहे हैं, MSP की मांग उठा रहे हैं और लखीमपुर मामले में अजय टेनी के इस्तीफे की बात कर रहे हैं. अब संयुक्त किसान मोर्चा 31 जनवरी को वादा खिलाफी दिवस मनाने जा रहा है.

Advertisement

किसान फिर करेंगे प्रदर्शन?

किसानों का आरोप है कि केंद्र ने MSP पर कमेटी बनाने की बात कही थी, लेकिन उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. वहीं यहां तक कहा गया है कि किसानों के खिलाफ जो मामले वापस होने थे, उस प्रक्रिया में भी लगातार देरी की जा रही है. इस वजह से अब फिर सरकार पर दवाब बनाने के लिए किसान सड़क पर उतरने जा रहे हैं. जानकारी मिली है कि हर राज्य जिले तहसील गांव में ट्रैक्टर रैली या धरना प्रदर्शन किया जाएगा. ऐसा कर सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाने का प्रयास रहेगा.

टिकैत का क्या प्लान है?

वैसे किसानों ने यूपी सरकार पर भी निशाना साधा है. SKM के मुताबिक लखीमपुर हिंसा में किसान साथियों को मर्डर का मुलजिम बनाकर सरकार ने जेल में बंद कर दिया है. वहीं राज्य सरकार ने SIT रिपोर्ट आने के बाद भी टेनी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. खबर है कि इस वजह से राकेश टिकैत खुद लखीमपुर जा सकते हैं. वे 21 जनवरी को तीन दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो सकते हैं. यहां तक कहा गया है कि अगर सरकार ने बात नहीं मानी तो उस मोर्चे को और आगे के लिए बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में चुनावी मौसम में योगी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की जा रही है.

Advertisement

SKM ने उन लोगों पर भी निशाना साधा है जिन्होंने किसान आंदोलन की आड़ में राजनीति में कदम रख दिया है. साफ शब्दों में कहा गया है कि जिसने भी किसानों का संगठन छोड़ा है और राजनीति करने का फैसला लिया है, उनका SKM से कोई लेना-देना नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement