Advertisement

Subsidy News: अमरूद की खेती करने वाले किसान हो जाएं खुश, यहां मिल रहे 60 हजार रुपये

Guava farming in Hindi: अमरूद की खेती करने वाले किसानों के लिए बिहार सरकार मुनाफा कमाने का सुनहरा मौका दे रही है. एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना के अंतर्गत एक हेक्टेयर में अमरूद की खेती के लिए सरकार किसानों को 60 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है.

Subsidy On Guava Farming Subsidy On Guava Farming
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

Subsidy On Guava Farming: बिहार कृषि प्रधान राज्य है. यहां की अर्थव्यवस्था काफी हद तक खेती-किसानी पर ही निर्भर करती है. यही वजह है कि हाल-फिलहाल में बिहार कृषि विभाग ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई फसलों पर सब्सिडी देनी शुरू की है. इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों को अमरूद की खेती पर 60 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है.

Advertisement

बिहार के किसानों के लिए सुनहरा मौका

अमरूद की खेती करने वाले किसानों के लिए बिहार सरकार सुनहरा मौका दे रही है. एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना के अंतर्गत एक हेक्टेयर में अमरुद की खेती के लिए सरकार किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के बिहार के किसान horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं.

60 हजार रुपये की सब्सिडी

बागवानी विभाग की मानें तो एक हेक्टेयर में अमरूद की खेती करने पर किसानों को तकरीबन 1 लाख रुपये तक का खर्च आता है. 60 प्रतिशत के हिसाब से किसानों को 60 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.

अमरूद की खेती लिए इस तरह की मिट्टी उपयुक्त

यह सख्त किस्म की फसल है और इसकी पैदावार के लिए हर तरह की मिट्टी अनुकूल है. हल्की से लेकर भारी और कम निकास वाली मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं. इसकी पैदावार 6.5 से 7.5 पीएच वाली मिट्टी में भी की जा सकती है. इसकी खेती सितंबर-अक्टूबर और फरवरी मार्च में की जा सकती है.

Advertisement

समय पर करें फलों की तुड़ाई

बिजाई के 2-3 साल बाद अमरूद के बूटों को फल लगने शुरू हो जाते हैं. फलों के पूरी तरह पकने के बाद इनकी तुड़ाई करनी चाहिए. पूरी तरह पकने के बाद फलों का रंग हरे से पीला होना शुरू हो जाता है. फलों की तुड़ाई सही समय करें, ऐसा नहीं करने पर फल पक कर सड़ भी सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement