Advertisement

बंपर सब्सिडी! मधुमक्खी पालन पर सरकार दे रही इतने रुपये, 15 दिसंबर से करें आवेदन

Government Scheme: बिहार सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, शहद के लिए कॉलोनी सहित मधुमक्खी बॉक्स, मधु निष्कासन यंत्र और प्रसंस्करण के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 75% तक अनुदान और एससी-एसटी वर्ग के किसानों को 90% तक सब्सिडी दी जाएगी.

Bee farming Bee farming
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में मधुमक्खी पालन अब भी एक लोकप्रिय व्यवसाय बना हुआ है. बड़ी संख्या में किसान इस व्यवसाय से जुड़कर अपना जीवनयापन कर रहे हैं. सरकार भी किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए लगातार प्रोत्साहित करती रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार मधुमक्खी पालन के इच्छुक किसानों को 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है.

15 दिसंबर से शुरू आवेदन प्रकिया 

Advertisement

राज्य सरकार के ट्वीट के मुताबिक शहद के लिए कॉलोनी सहित मधुमक्खी बॉक्स, मधु निष्कासन यंत्र और प्रसंस्करण के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 75% तक अनुदान और एससी-एसटी वर्ग के किसानों को 90% तक सब्सिडी दी जाएगी.मधुमक्खी पालन पर सब्सिडी पाने के इच्छुक किसान उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर सब्सिडी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए 15 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे.

झारखंड सरकार भी देती है 80 प्रतिशत

बिहार के अलावा अन्य राज्यों में मधुमक्खी पालन पर सब्सिडी दी जाती है. झारखंड में इसको लेकर एक मीठी क्रांति योजना भी लॉन्च की गई थी. इस योजना के तहत मधुमक्खी पालन की इकाई की स्थापना के लिए 80% तक अनुदान दिया जाता है. प्रत्येक किसान को कुल इकाई (1 लाख रुपये) लागत का 80 प्रतिशत यानी 80 हजार तक दिया जाता है. वहीं, केंद्र सरकार भी अपने स्तर पर मधुमक्खी पालन पर सब्सिडी देती है.

Advertisement

नाबार्ड भी मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को देती है सब्सिडी

किसानों को मधुमक्खी पालन के दौरान हर संभव मदद करने के लिए राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (NBB) ने नाबार्ड (NABARD) के साथ टाई अप कर रखा है. दोनों ने मिलकर भारत में मधुमक्खी पालन बिजनेस के लिए फाइनेंसिंग स्कीम भी शुरू की है. इससे इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले किसानों को बेहद लाभ होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement