Advertisement

किसानों के लिए खुशखबरी, इन फसलों पर मिल रही है चार हजार रुपये की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Subsidy on sowing millet: फसल विविधीकरण योजना के तहत हरियाणा सरकार किसानों को आर्थिक मदद दे रही है. हरियाणा के सात जिलों भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, हिसार व नूंह के किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.

Subsidy for sowing millet Subsidy for sowing millet
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • दलहनी-तिलहनी की फसलों पर 4 हजार रुपये
  • मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन

Subsidy for sowing millet: देश के खेतिहर जमीनों की उत्पादकता में लगातार कमी आ रही है. विशेषज्ञ इसके पीछे किसानों द्वारा हर साल एक ही तरह की खेती के साथ रासायनिक उर्वरकों के बेवजह के इस्तेमाल को सबसे बड़ा कारण बताते हैं. यही वजह है कि सरकार किसानों को हर साल अलग-अलग फसलों खेती करने के लिए प्रोत्साहित करती रहती है.

आर्थिक मदद दे रही है सरकार

Advertisement

फसल विविधीकरण योजना के तहत हरियाणा सरकार किसानों को आर्थिक मदद दे रही है. हरियाणा के सात जिलों भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, हिसार और नूंह के किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. सरकार ने किसानों बाजरे की खेती के लिए दलहनी और तिलहनी की फसलों पर प्रति एकड़ 4 हजार रुपये दे रही है. 

इन फसलों पर मिलेगी सब्सिडी

किसानों को दलहन फसलों में मूंग, अरहर व उड़द, तिलहन फसलों में अरंड, मूंगफली व तिल आदि की फसलों पर को प्रति एकड़ 4 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इससे दलहन के क्षेत्र में फसलों का उत्पादन बढ़ेगा और किसानों के साथ देश के दलहन निर्यात में भी बढ़ोत्तरी होगी. वहीं तिलहन की फसलें लगाने से खाद्य तेल की कमी को काफी हद तक पूरा किया जा सकता है.

ऐसे करें योजना के लिए पंजीकरण

Advertisement

 सरकार की फसल विविधीकरण योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक हैं तो  आपको मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. आपके फॉर्म के सत्यापन के बाद योजना की राशि आपके खाते ट्रांसफर कर दी जाएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement